प्रेक्षक ने कराई मतगणना, जीत पर चहके नौनिहाल

प्रतापगढ़ : प्रेक्षक की मौजूदगी में बाल सभा के चुनाव के वोट गिने गए। जीतने पर नौनिहालों के चे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Aug 2018 11:57 PM (IST) Updated:Wed, 01 Aug 2018 11:57 PM (IST)
प्रेक्षक ने कराई मतगणना, जीत पर चहके नौनिहाल
प्रेक्षक ने कराई मतगणना, जीत पर चहके नौनिहाल

प्रतापगढ़ : प्रेक्षक की मौजूदगी में बाल सभा के चुनाव के वोट गिने गए। जीतने पर नौनिहालों के चेहरे चमक उठे। बच्चों को भारतीय लोकतंत्र व निर्वाचन की प्रक्रिया की जानकारी देने को यह रोचक चुनाव पूर्व माध्यमिक विद्यालय जोगापुर में कराया गया। बुधवार को हुई मतगणना में काफी गहमा-गहमी रही। उम्मीदवारों के समर्थकों का उत्साह देखने लायक था। वोटों की गिनती के बाद हेड मानीटर बने कक्षा छह के राजेश सरोज ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी व अपनी ही क्लासमेट साहिबा को हराया। इनको 23 और साहिबा को 15 वोट मिले। बाकी प्रत्याशियों को जमानत के भी लाले पड़ गए। इसी तरह क्लास मानीटर के चुनाव में साहिल, नीतेश व नीलेश ने बाजी मारी। बतौर चुनाव अधिकारी शिक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मानीटर के चुनाव में सभी मत वैध मिले। 40 मतदाता थे, 38 ने मतदान किया। दो मतदाता अनुपस्थित थे। मतगणना कार्मिक के रूप में कौशल्या यादव, किरन, अनामिका तिवारी, विनोद, मनोरमा और आनंद की भूमिका रही। प्रेक्षक आशीष शुक्ला ने मतगणना पर नजर बनाए रखी। चुनाव अधिकारी ने बताया कि बाल सभा चुनाव का परिणाम आने पर बच्चे खुशी से उछल पड़े। उनको स्कूल परिवार ने मिठाई खिलाई। इनका शपथ ग्रहण समारोह चार अगस्त को स्कूल में होगा।

chat bot
आपका साथी