दंगल में मेरठ के जाबिद ने मारी बाजी

प्रतापगढ़ देवोत्थान एकादशी के मौके पर क्षेत्र के रैचनपुर में 53वां राज्यस्तरीय दंगल प्रतियोगित

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Nov 2019 11:07 PM (IST) Updated:Sun, 10 Nov 2019 06:17 AM (IST)
दंगल में मेरठ के जाबिद ने मारी बाजी
दंगल में मेरठ के जाबिद ने मारी बाजी

प्रतापगढ़ : देवोत्थान एकादशी के मौके पर क्षेत्र के रैचनपुर में 53वां राज्यस्तरीय दंगल प्रतियोगिता आयोजित हुआ। इसमें मेरठ के जाबिद पहलवान विजयी रहे। प्रतियोगिता में वाराणसी, भदोही, सीतापुर, मिर्जापुर, सुल्तानपुर, अमेठी, जौनुपर, प्रयागराज, मेरठ, चित्रकूट, कौशांबी, रायबरेली, मध्य प्रदेश व जिले के पहलवानों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबला मेरठ के जाबिद व वाराणसी के गुलाब पहलवान के बीच हुआ। रोमांचक मुकाबले में जाबिद ने गुलाब को पटखनी देकर फाइनल का सेहरा अपने नाम किया। निर्णायक सुनील मिश्र व सुरेश मिश्र रहे। उद्घोषक सुरेंद्र कोरी व अनूप मिश्र रहे। दंगल कमेटी के संस्थापक श्रीनिवास मिश्र ने दंगल कमेटी की ओर से विजेता को पुरस्कृत किया। इस मौके पर दंगल समिति के रामधनी वर्मा, रामसुमेर, रमेशचंद्र मिश्र, अखिलेश मिश्र, आदर्श नारायण मिश्र, कमलेश मिश्र, राजकुमार मिश्र, रामसुमेर, सुरेश मिश्र, विमलेश सिंह, बीएल पांडेय, भोलानाथ यादव, राम उजागिर यादव, आरएल चतुर्वेदी, डा. शशिधर त्रिपाठी आदि रहे।

नेशनल ज्वेलिग थ्रो प्रतियोगिता में प्रतीक्षा ने लहराया परचम : कस्बा लालगंज स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की छात्रा ने नेशनल जूनियर एथलीट्स चैम्पियनशिप में ज्वेलिग थ्रो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर क्षेत्र व जिले का मान बढ़ाया।

स्कूल में कक्षा 11 की छात्रा प्रतीक्षा पटेल आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में दो से छह नवंबर तक हुई 35वीं नेशनल जूनियर एथलीट्स चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में शामिल हुई। छह नवंबर को फाइनल मुकाबले में प्रतीक्षा ने अंडर सिक्सटीन ज्वेंलिग थ्रो प्रतियोगिता में 43.08 मीटर का थ्रो करके चैम्पियनशिप में नया कीर्तिमान बनाया। प्रतीक्षा लालगंज में फायर ब्रिगेड कार्यालय में फायरमैन के पद पर तैनात राम अधार पटेल की पुत्री है। सरस्वती स्कूल के प्रधानाचार्य आचार्य राम अवधेश मिश्र, उमेश पाल मिश्र, केशवराम ओझा, प्रमोद पांडेय, हर्षद शुक्ल, अजीत सिंह आदि शिक्षकों ने प्रतीक्षा के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं सौंपी। वहीं प्रतीक्षा की सफलता पर फायर ब्रिगेड प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय मिश्र ने उसे सम्मानित किया। इस मौके पर भूपेंद्र सिंह, विनोद सिंह, नारंतक प्रसाद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी