फिर रुका गायघाट मार्ग का चौड़ीकरण

संसू संडवा चंद्रिका गायघाट-संडवा चंडिका मार्ग का चौड़ीकरण फिर रुक गया है। इसे पूरा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 10:42 PM (IST) Updated:Tue, 17 Dec 2019 06:04 AM (IST)
फिर रुका गायघाट मार्ग का चौड़ीकरण
फिर रुका गायघाट मार्ग का चौड़ीकरण

संसू, संडवा चंद्रिका : गायघाट-संडवा चंडिका मार्ग का चौड़ीकरण फिर रुक गया है। इसे पूरा करने के लिए निर्धारित समय सीमा अक्टूबर 2019 समाप्त होने के बाद भी काम अधूरा है। लोग हर दिन हिचकोले और धूल खा रहे हैं। हादसे हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारों को इसकी परवाह नहीं है। गत दिनों कमिश्नर के निरीक्षण के दौरान कार्य शुरू कराया गया था, सप्ताह भर बाद फिर ठप हो गया है।

नगर के कंपनी बाग तिराहे से गायघाट पुल तक सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। केंद्रीय सड़क निधि योजना के तहत मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 22 करोड़ रुपये का बजट मंजूर होने के बाद भी सड़क का चौड़ीकरण कार्य नहीं कराया जा सका है। अब तक सड़क के चौड़ीकरण में दस करोड़ रुपये खर्च होने के बाद भी हालत जस की तस है। अभी एक किलो मीटर भी सड़क पूरी तरह से पिच नहीं हो सकी है। समय से निर्माण न हो पाने पर विभाग ने 10 करोड़ शासन को वापस कर दिया था। शासन ने जून में फिर बजट रिलीज किया है। छह महीने बीत जाने के बाद भी चौड़ीकरण का कार्य शुरू नहीं हो सका है। गायघाट-संडवा चंडिका मार्ग को सात मीटर चौड़ी किए जाने के लिए केंद्र सरकार ने सीआरएफ योजना के तहत 22 करोड़ का बजट मंजूर किया था। अप्रैल 2018 में सड़क निर्माण शुरू हुआ तो शुरू से ही यह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। मानक के अनुरूप कार्य नहीं कराए जा रहे थे। छह महीने पूर्व ठेकेदार निर्माण कार्य बंद कर दिया। जबकि अक्टूबर 2019 में सड़क का निर्माण कार्य पूरा होना था। बीच-बीच में कार्य छोड़े जाने से मार्ग पर एक-एक फिट का ठोकर बना हुआ है। आए दिन लोगों के वाहन ब्रेकर में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। पचखरा से कंपनी गार्डन तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू ही नहीं किया गया है। जबकि गायघाट पुल तक सड़क का नामोनिशान नहीं है। दोनों किनारे पर नाली निर्माण कराया जाना है। बीच में पुलिया का भी चौड़ीकरण का कार्य होना है, लेकिन यह कार्य अभी शुरू ही नहीं हुआ है। ठेकेदार को कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द कार्य तेजी के साथ कराया जाएगा।

-दिनेश कुमार, सहायक अभियंता, लोनिवि

chat bot
आपका साथी