पांच महाविद्यालयों का बदल दिया परीक्षा केंद्र

प्रोफेसर राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय प्रयागराज ने शनिवार को जिले के पांच महाविद्यालयों के परीक्षा केंद्र अचानक बदल दिए। इससे परीक्षार्थियों में आक्रोश है। इसके साथ ही शहर के एमडीपीजी कालेज को नोडल केंद्र से भी हटा दिया गया। अब जिले में 13 परीक्षा केंद्र तथा नौ नोडल केंद्र हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 11:22 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 06:01 AM (IST)
पांच महाविद्यालयों का बदल दिया परीक्षा केंद्र
पांच महाविद्यालयों का बदल दिया परीक्षा केंद्र

संसू, प्रतापगढ़ : प्रोफेसर राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय प्रयागराज ने शनिवार को जिले के पांच महाविद्यालयों के परीक्षा केंद्र अचानक बदल दिए। इससे परीक्षार्थियों में आक्रोश है। इसके साथ ही शहर के एमडीपीजी कालेज को नोडल केंद्र से भी हटा दिया गया। अब जिले में 13 परीक्षा केंद्र तथा नौ नोडल केंद्र हो गए हैं।

विश्वविद्यालय ने प्रताप बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रतापगढ़ सिटी परीक्षा केंद्र को 18 महाविद्यालय के चार हजार 20 परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र बनाया था। इन 18 में से पांच महाविद्यालय के परीक्षा केंद्र को 18 नवंबर की प्रथम पाली की परीक्षा से सरस्वती विद्यामंदिर एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय लालगंज में स्थानांतरित कर दिया गया है। इन महाविद्यालयों का केंद्र सरस्वती विद्यामंदिर एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय लालगंज में बनाया गया है उनमें बाबू संत बक्स महाविद्यालय संडवा दुबान साहबगंज, मां उषा सिंह महाविद्यालय खरहर, आचार्य सदाशिव शिक्षा संस्थान, खरहर, सिपहमहेरी, बद्री नारायण सिंह महाविद्यालय, सकरौली मादूपुर, मैनाथी कुं. चंद्रावती महाविद्यालय सराय आनादेव शामिल हैं। यह जानकारी पीबीपीजी कालेज के प्राचार्य डॉ. बृजभानु सिंह ने दी। इसके साथ ही पूर्व में विश्वविद्यालय ने साकेत महाविद्यालय का नोडल केंद्र एमडीपीजी को बनाया था। अब विश्वविद्यालय के कार्यवाहक परीक्षा नियंत्रक प्रभाष द्विवेदी द्वारा जारी नए निर्देश में एमडीपीजी को नोडल केंद्र से हटाकर साकेत महाविद्यालय को नोडल केंद्र बना दिया गया। पूर्व में जिले में नौ नोडल केंद्र तथा 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। अब अब नौ नोडल केंद्र तथा अब 13 परीक्षा केंद्र हो गए हैं। सरस्वती मंदिर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय लालगंज को नया परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस केंद्र का नोडल केंद्र हेमवती नंदन बहुगुणा महाविद्यालय लालगंज होगा। एमडीपीजी अकेला ऐसा अनुदानित महाविद्यालय है, जहां के परीक्षार्थी अन्यत्र परीक्षा दे रहे हैं। ------

chat bot
आपका साथी