80 रनों से जीता फाइनल मुकाबला

प्रतापगढ़ : ब्लाक बिहार के शकरदहा में आयोजित जनसत्ता क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता के फाइनल मैच में गुरुव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 11:23 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 11:23 PM (IST)
80 रनों से जीता फाइनल मुकाबला
80 रनों से जीता फाइनल मुकाबला

प्रतापगढ़ : ब्लाक बिहार के शकरदहा में आयोजित जनसत्ता क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता के फाइनल मैच में गुरुवार को इंडियन एक्वा प्रोफिन मिनिरल वाटर बडूपुर एवं कंचन इलेवन टीम फाफामऊ के बीच खेला गया। मैच 20 ओवर का था। टास जीत कर बडूपुर की टीम ने सात विकेट पर 272 रन का स्कोर खड़ा किया। जबाब में उतरी कंचन इलेवर फाफामऊ की टीम ने 17 ओवर में 192 रन पर आल आउट हो गई। मैन आफ द मैच सुमित रहे। मैन आफ द सीरीज दीपू यादव रहे। प्रतियोगिता का संचालन संजय बबूल ने किया। विजेता टीम बडूपुर के खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए 51 हजार रुपये, कलर टीवी से पुरस्कार से नवाजा गया। जिला पंचायत सदस्य प्रफुल्ल ¨सह आयोजक समिति का धन्यवाद ज्ञापित किया। ब्लाक प्रमुख होलागढ़ मनोज तिवारी, प्रधान संजय ¨सह फौजी, बग्गी ¨सह, शुभम ¨सह, श्याम ¨सह, अनुराग, सुविधा ¨सह, विनय यादव, चंदन, आनंद, राहुल, जग्गू, बब्बू, काका, इमरान खान आदि रहे।

यूपी बोर्ड की परीक्षा नजदीक, बिजली कटौती जारी : यूपी बोर्ड की परीक्षा सिर पर सवार है। परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं लेकिन रात में बिजली कटौती उनकी तैयारी में बाधा बनी है। सुबह-शाम अघोषित कटौती के चलते परीक्षार्थी हैरान हैं। विद्युत विभाग इस ओर बेफ्रिक बैठा है। हाईस्कूल एवं इंटर बोर्ड की परीक्षा सात फरवरी से शुरू हो रही है। ऐसे में हाईस्कूल व इंटर के छात्र छात्राएं दिन रात कड़ी मेहनत कर परीक्षा की तैयारी में जुटी हैं लेकिन बिजली विभाग उनके साथ सौतेला रवैया अपना रहा है। वह जब शाम व भोर में पढ़ाई करने के लिए बैठते हैं। बिजली गुल हो जाती है। बिजली के आने व जाने का कोई समय तय नहीं है। कटौती से छात्र-छात्राओं में आक्रोश है। छात्र सर्वेश, पवन, आदर्श, अमन, सूरज, अभिषेक व छात्रा आरुषि, श्रद्धा, आस्था, प्रिया का कहना है कि परीक्षा के समय बिजली कटौती न की जाए।

chat bot
आपका साथी