नहीं पहुंचे आठ शिक्षक, प्रधानाचार्यो से जवाब-तलब

प्रतापगढ़ : मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो रही हैं। जिले में 3011 परीक्षार्थियों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Feb 2019 10:58 PM (IST) Updated:Sun, 10 Feb 2019 10:58 PM (IST)
नहीं पहुंचे आठ शिक्षक, प्रधानाचार्यो से जवाब-तलब
नहीं पहुंचे आठ शिक्षक, प्रधानाचार्यो से जवाब-तलब

प्रतापगढ़ : मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो रही हैं। जिले में 3011 परीक्षार्थियों के लिए 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 13 इंटर कालेज व पांच मदरसे शामिल हैं। परीक्षा में ड्यूटी पर लगाए गए तीन मदरसों के आठ शिक्षक योगदान देने नहीं पहुंचे। इसकी जानकारी मिलने पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने संबंधित मदरसों के प्रधानाचार्यो से स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा है कि यदि शिक्षक ड्यूटी पर न पहुंचे तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मदरसा बोर्ड की मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल एवं फाजिल की परीक्षाएं 11 फरवरी से दो मार्च तक होंगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह आठ से 11 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न दो से पांच बजे तक होगी। परीक्षा में ड्यूटी पर लगाए कक्ष निरीक्षकों को रविवार तक संबंधित कालेजों में अपना योगदान करने का निर्देश दिया गया था। जिन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है उनमें मदरसा एमएच बैतुल उलूम बरई कुंडा में 168, जीजीआइसी बिहार में 140, भगौती विद्यामंदिर इंटर कालेज शंकरगढ़ पूरे गजई में 157, सुशीला देवी, तेज बहादुर रेहुआ लालगंज में 182, रुआबुन निशा अल्पसंख्यक बालिका विद्यालय सगरासुंदरपुर में 346, जीजीआइसी शीतलमऊ में 456, मदरसा जामियतुस स्वालेहात निस्वा कटरा मेदनीगंज में 88, माडर्न साइंस इंटर कालेज जोगापुर में 207, मदरसा अरबिया काफितुल उलूम में 390, श्रीराम बालिका इंटर कालेज चिलबिला में 98, नर¨सह बहादुर शांति देवी इंटर कालेज छीटपुर में 156, मदरसा हयातुलनिशा मुस्लिम इस्लामिया मदईपुर मानधाता में 15, जीजीआइसी खरवई में 205, जेजेके इंटर कालेज मानधाता में 153, ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किशुनगंज में 24, मदरसा फैजेआम निस्वा तवकलपुर में 106, मनीष मेमोरियल पब्लिक स्कूल रानीगंज में 64 तथा मदरसा गुलिस्ता में निस्वा मिर्जापुर चौराही में 133 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

chat bot
आपका साथी