बूथ स्तर तक मजबूत किया जा रहा अपनादल

अपना दल एस के रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की नियमित बैठक हुई। बैठक में प्रदेश महासचिव बौद्धिक मंच दिनेश शुक्ला ने कहा कि आगामी कोई भी चुनाव चाहे पंचायत चुनाव हो या विधानसभा चुनाव हो दल को बूथ स्तर तक मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पार्टी द्वारा पंचायत चुनाव में सक्रिय भागीदारी एवं सभी सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 11:37 PM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 11:37 PM (IST)
बूथ स्तर तक मजबूत किया जा रहा अपनादल
बूथ स्तर तक मजबूत किया जा रहा अपनादल

संसू, लालगंज : अपना दल एस के रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की नियमित बैठक हुई। बैठक में प्रदेश महासचिव बौद्धिक मंच दिनेश शुक्ला ने कहा कि आगामी कोई भी चुनाव चाहे पंचायत चुनाव हो या विधानसभा चुनाव हो दल को बूथ स्तर तक मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पार्टी द्वारा पंचायत चुनाव में सक्रिय भागीदारी एवं सभी सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं 17 अक्टूबर को रानीगंज विधानसभा के अंतर्गत रामापुर बाजार के बगल में गुडिय़ा तालाब पर अपना दल के संस्थापक डा. सोनेलाल पटेल का परिनिर्वाण दिवस किसान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस मौके पर सुनील सिंह, डा. राजेंद्र मिश्रा, जोन अध्यक्ष विक्रम कौशल, नीरज पटेल, डा. राजेंद्र पटेल, भानु वर्मा, दिग्विजय पटेल, श्रीराम वर्मा, शंकरदत्त मिश्रा, राजेंद्र पटेल, उमेश सिंह, रामचंद्र वर्मा, अजय कुमार वर्मा, राजीव तिवारी, डा. दीपक शुक्ला रहे। अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष रामपुरखास पवन पटवा ने किया।

chat bot
आपका साथी