जगमग हुआ शहर, आकर्षक झांकियों ने मोहा मन

जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़ : शहर के भरत मिलाप के अवसर पर सोमवार की शाम मेला क्षेत्र बिजली

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Oct 2017 11:53 PM (IST) Updated:Mon, 02 Oct 2017 11:53 PM (IST)
जगमग हुआ शहर, आकर्षक झांकियों ने मोहा मन
जगमग हुआ शहर, आकर्षक झांकियों ने मोहा मन

जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़ : शहर के भरत मिलाप के अवसर पर सोमवार की शाम मेला क्षेत्र बिजली की आकर्षक सजावट से जगमगा उठा। देर रात आकर्षक चौकियों और झाकियों का प्रदर्शन भी शुरू हो गया।

श्रीरामलीला समिति द्वारा भरत मिलाप को लेकर तैयारी की गई है। करीब 45 चौकियों के प्रदर्शन की सूची बनी है। इन चौकियों का प्रदर्शन रात करीब दस बजे से ही शुरू हो गया। राधा कृष्ण की रासलीला का मंचन देखते ही बन रहा था। राम दरबार में चुटकी बजाते हनुमान जी, ताड़का वध, शिव तांडव, सीता हरण जैसे मंचन को देख लोग जयकारे लगा रहे थे। भंगवा चुंगी से लेकर सदर चौराहे तक लगे मेले में काफी चहल-पहल रही।

वैसे मेले का केंद्र चौक क्षेत्र होता है लेकिन इसका विस्तार अंबेडकर चौराहा, कचहरी रोड, जेल रोड व श्याम बिहारी गली तक भी नजर आता है। मुख्य रूप से राम दल, भरत दल, हनुमान दल व लवकुश दल सजते हैं। इनके अलावा विभिन्न कमेटियों द्वारा धार्मिक प्रसंगों का मंचन कलाकारों द्वारा किया जाता है। मेले में इस बार भीड़ का दबाव रात आठ बजे तक बहुत कम था। दस बजे के बाद हर सड़क पर महिला पुरुष और बच्चे नजर आने लगे। श्रीराम लीला समिति के अध्यक्ष सियाराम ऊमरवैश्य व मंत्री सुनील ¨सह वीकू ने बताया कि भरत मिलाप पारंपरिक ढंग से मंगलवार को सुबह चौक घंटाघर पर संपन्न होगा।

--इनसेट-

समरसता है मेले की पहचान :

बेल्हा का भरत मिलाप अपनी सजावट और चौकियों के प्रदर्शन के साथ ही सामाजिक समरसता के लिए जाना जाता है। यहां पर ¨हदुओं के साथ मुस्लिम भी इसमें सहभागिता करते हैं। यही वजह है कि करीब 25 साल पहले मेले में हुए बवाल के बावजूद एकता की डोर नहीं टूटी। भरत मिलाप तो सुबह होता है लेकिन उसके पहले वाली रात चौकियों के प्रदर्शन के लिए जानी जाती है।

chat bot
आपका साथी