वकीलों ने विधि आयोग के अध्यक्ष का फूंका पुतला

प्रतापगढ़ : बार कौंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान जूनियर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित शुक्ला व महामंत्री ज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Apr 2017 08:16 PM (IST) Updated:Fri, 21 Apr 2017 08:16 PM (IST)
वकीलों ने विधि आयोग के अध्यक्ष का फूंका पुतला
वकीलों ने विधि आयोग के अध्यक्ष का फूंका पुतला

प्रतापगढ़ : बार कौंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान जूनियर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित शुक्ला व महामंत्री जेपी मिश्र की अगुवाई में वकीलों ने कचहरी में जुलूस निकाल कर विधि आयोग के अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनका पुतला फूंक कर अपना आक्रोश जताया। इसके बाद आयोजित जूनियर बार, वकील परिषद, जिला बार की संयुक्त बैठक में न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि विधि आयोग ने एडवोकेट्स अधिनियम में कई संशोधन किया है, जो अधिवक्ता हितों के खिलाफ है। बार कौंसिल आफ इंडिया और बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के 25-25 सदस्यों में से विधि आयोग 14 सदस्यों को नामित करेगा, 11 सदस्य का चुनाव होगा। न्यायिक अधिकारी किसी भी अधिवक्ता का पंजीकरण निरस्त कर सकता है। इसके अलावा वादकारी हितों की अनदेखी होने पर वादकारी पांच लाख रुपये तक की वसूली अधिवक्ता से कर सकता है। महामंत्री जेपी मिश्रा ने कहा कि यह सभी संशोधन अधिवक्ताओं के खिलाफ है, इसका पूरा देश में विरोध किया जा रहा है। इसी के तहत दो मई को पूरे देश में अधिवक्ता गिरफ्तारी देंगे और संसद भवन के सामने धरना देंगे।

बैठक की अध्यक्षता जूनियर बार के अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने की। बैठक में वकील परिषद अध्यक्ष राधेकृष्ण त्रिपाठी, महामंत्री आनंद पांडेय, करुणाशंकर मिश्र, जिला बार के अध्यक्ष जवाहरलाल द्विवेदी, महामंत्री भूपेंद्र ¨सह, जूनियर बार के उपाध्यक्ष सुशील पांडेय, राममूर्ति मिश्र, नीरज राय, रवींद्र मिश्र, अवनीशचंद्र शुक्ल, विद्यासागर शुक्ल, राघवेंद्र ¨सह, दीपेंद्र मिश्र, लल्ले दुबे, मुक्कू ओझा, विनय ¨सह, विवेक त्रिपाठी, गया प्रसाद मौर्य, दिनेश पांडेय आदि मौजूद रहे।

-------------

एसडीएम सदर के रवैये पर जताया आक्रोश

प्रतापगढ़ : सेंट्रल बार एसोसिएशन की बैठक में अधिवक्ताओं ने एसडीएम सदर शशिभूषण राय के व्यवहार की ¨नदा की गई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष श्याम प्रताप ¨सह ने की। बैठक में शैलेंद्र शुक्ल, गंगा प्रसाद यादव, अशोक कुमार, देवेंद्र ओझा, दिलशाद अली, रंजय मिश्र, अनिल रंजन मिश्र, सुरेंद्र पांडेय, दिनेश मिश्र आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी