मिले विषयाध्यापक, केंद्र व्यवस्थापक को हटाया

प्रतापगढ़ : यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान शनिवार को दूसरी पाली में इंटर रसायन विज्ञान के प्रथम प्रश

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 11:05 PM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 11:05 PM (IST)
मिले विषयाध्यापक, केंद्र व्यवस्थापक को हटाया
मिले विषयाध्यापक, केंद्र व्यवस्थापक को हटाया

प्रतापगढ़ : यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान शनिवार को दूसरी पाली में इंटर रसायन विज्ञान के प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा थी। डीआइओएस डा.ब्रजेश परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण पर निकले थे। वे जनता इंटर कालेज बलीपुर कुंडा पहुंचे तो वहां कुछ विषय शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक बनाया गया था। इस पर डीआइओएस ने केंद्र व्यवस्थापक अखिलेश कुमार मिश्र को हटा दिया।

---------

तत्काल उपलब्ध कराएं पत्रावली

प्रतापगढ़ : डीआइओएस ने कहा है कि वित्त विहीन मान्यता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक शिक्षकों को विशेष प्रोत्साहन मानदेय दिया जाना था। कुछ विद्यालयों ने अभी मानदेय भुगतान की पत्रावली उपलब्ध नहीं कराई है। ऐसे कालेज के प्रबंधक, प्रधानाचार्य वित्तीय वर्ष की समाप्ति होने तक पत्रावली प्रस्तुत कर दें नहीं तो मानदेय भुगतान न होने की पूरी जिम्मेदारी संबंधित प्रबंधक, प्रधानाचार्य की होगी।

chat bot
आपका साथी