चौथे दिन समाप्त हुआ वकीलों का आमरण अनशन

प्रतापगढ़ : तहसील लालगंज क्षेत्र के किसानों की ओलावृष्टि राहत राशि में हुए घोटाले को लेकर चार दिनों

By Edited By: Publish:Thu, 03 Sep 2015 11:41 PM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2015 11:41 PM (IST)
चौथे दिन समाप्त हुआ वकीलों का आमरण अनशन

प्रतापगढ़ : तहसील लालगंज क्षेत्र के किसानों की ओलावृष्टि राहत राशि में हुए घोटाले को लेकर चार दिनों से चल रहे आमरण अनशन को सीआरओ राम ¨सह वर्मा ने आश्वासन देते हुए अध्यक्ष राव वीरेंद्र ¨सह को जूस पिलाते हुए अनशन तोड़वाया। सीआरओ ने कहा कि किसी भी कीमत पर दोषी बख्शे नहीं जाएंगे।

इसके पूर्व अधिवक्ताओं ने वक्तत्व के माध्यम से अपनी बातें रखीं। अनशन पर बैठे अध्यक्ष राव वीरेंद्र के पास सीआरओ व एसडीएम वाईबी ¨सह तथा सीओ सीताराम एक साथ पहुंचकर अनशन समाप्त करने की बात कही। इस पर ¨सह ने अनशन समाप्त करने के लिए अपनी शर्तें रखीं। इसमें सभी आरोपियों को जेल भेजने तथा तहसीलदार संतोष सोनकर के निलंबन व उन र एफआईआर की बात कही गई। इस पर सीआरओ ने कहा कि तहसीलदार के विरुद्ध एसडीएम ने डीएम को रिपोर्ट सौंपी है। जिस पर डीएम ने संस्तुति कर रिपोर्ट शासन को भेज दिया है। शासन से आदेश मिलते ही तहसीलदार पर एफआइआर व निलंबन की कार्यवाई की जाएगी।

इस पर संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने अपनी सहमति जताते हुए अनशन समाप्त करने की घोषणा की। तब सीआरओ ने उन्हें जूस पिलाया। इस मौके पर महामंत्री संतोष पाण्डेय,उपाध्यक्ष सतेश ¨सह, योगेश मिश्र, राममोहन ¨सह, हरिशंकर द्विवेदी, कौशल किशोर शुक्ल, ओंकार नाथ क्रांतिकारी, विपिन शुक्ल, विनोद मिश्र, राम लगन यादव, वीरेंद्र ¨सह अगई, शिवाकांत उपाध्याय, राकेश मिश्र, गया प्रसाद शुक्ल, मनोज ¨सह, सतीश चंद्र उपाध्याय, शैलेंद्र ¨सह जान्हवी प्रताप ¨सह समेत तमाम महिला व पुरुष किसान आदि उपस्थित रहे।

आमरण अनशन में तमाम महिला किसानों की मौजूदगी ने लोगों को चौंका दिया। महिलाओं की उपस्थिति ने यह दर्शाया कि अब पुरुष ही केवल किसान नही बल्कि महिला किसान भी अपने हक के लिए पीछे नही रहेंगी। बीच बीच में तालियां बजाकर अनशन पर बैठे अध्यक्ष राव वीरेंद्र ¨सह का उत्साहव‌र्द्धन करती भी नजर आईं।

chat bot
आपका साथी