कोटेदारों की मनमानी पर एसडीएम को घेरा

प्रतापगढ़ : कोटेदारों की मनमानी जब नहीं रुकी तो लोग विरोध पर उतर आए। कालाबाजारी से नाराज नगर पंचायत

By Edited By: Publish:Thu, 30 Oct 2014 04:47 PM (IST) Updated:Thu, 30 Oct 2014 04:47 PM (IST)
कोटेदारों की मनमानी पर एसडीएम को घेरा

प्रतापगढ़ : कोटेदारों की मनमानी जब नहीं रुकी तो लोग विरोध पर उतर आए। कालाबाजारी से नाराज नगर पंचायत के कार्डधारकों ने गुरुवार को एसडीएम का घेराव किया। उप जिलाधिकारी के आश्वासन पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ।

नगर पंचायत कुंडा में करीब एक दर्जन से अधिक कोटे की उचित दर दुकानें हैं। बीते छह माह से कोटेदारों द्वारा कार्डधारकों को खाद्यान्न नहीं वितरित किया जा रहा था। यही नहीं एपीएल कार्ड धारकों को अभी तक शासन से मिलने वाला न तो गेहूं दिया गया और न ही चावल। ऐसे में नगर पंचायत समापुर वार्ड के सभासद राकेश यादव ने नगर पंचायत के कोटेदारों के खिलाफ जांच कराए जाने की मुहिम छेड़ी। इसके तहत नगरवासियों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह होर्डिग लगवा दी, जिसे कोटेदार के करीबी लोगों द्वारा फाड़ दिया गया। इससे आहत सभासद ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कोटेदारों की जांच कराने की मांग की थी, लेकिन तहसील प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। तहसील प्रशासन की अनदेखी से नाराज सभासद राकेश यादव गुरुवार को काफी संख्या में लोगों के साथ एसडीएम का घेराव कर विरोध जताया। एसडीएम प्रदीप कुमार सिंह ने दस दिन का समय मांगते हुए कोटेदारों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ।

chat bot
आपका साथी