एजेंटों को दिखाने के बाद खुलेगी ईवीएम की सील

लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए पर्यवेक्षकों व सहायकों को शिविर लगाकर प्रशिक्षण दिया गया। ईवीएम टेबिल पर आते ही सबसे पहले एड्रेस टैग चेक करेंगे। इसके बाद ईवीएम के कवर पर लगी सभी तरह की सील उम्मीदवारों के मतगणना एजेंटों को दिखाएंगे। एजेंटों को पूर्ण संतुष्ट करने के बाद ही मतों की गिनती शुरू की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 11:15 PM (IST) Updated:Tue, 21 May 2019 06:27 AM (IST)
एजेंटों को दिखाने के बाद खुलेगी ईवीएम की सील
एजेंटों को दिखाने के बाद खुलेगी ईवीएम की सील

पीलीभीत : लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए पर्यवेक्षकों व सहायकों को शिविर लगाकर प्रशिक्षण दिया गया। ईवीएम टेबिल पर आते ही सबसे पहले एड्रेस टैग चेक करेंगे। इसके बाद ईवीएम के कवर पर लगी सभी तरह की सील उम्मीदवारों के मतगणना एजेंटों को दिखाएंगे। एजेंटों को पूर्ण संतुष्ट करने के बाद ही मतों की गिनती शुरू की जाएगी।

सोमवार को मतगणना के लिए तैयारियों से संबंधित मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक का द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बेन-हर पब्लिक स्कूल के सभागार में हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम वैभव श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण लेने वालों को निर्देश दिए कि मतगणना पूरी सत्यनिष्ठा एवं एकाग्रता के साथ करें। प्रथम पाली में 152 मतगणना पर्यवेक्षकों का व 152 सहायक मतगणना को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त मतगणना पर्यवेक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतगणना प्रारम्भ होने से पूर्व अपनी मतगणना टेबिल की सभी व्यवस्थाएं एक बार सुनिश्चित कर लें। सभी मतगणना पर्यवेक्षक सावधानी एवं धैर्य पूर्वक मतगणना का कार्य करते हुए अपने दायित्वों का अच्छे ढंग से निर्वहन करें। प्रशिक्षण के दौरान दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल अपने सहायक रिटर्निंग अफसर को अवगत कराएं। प्रशिक्षण के दौरान कोई भी दुविधा या संशय हो तो उसका निराकरण अवश्य कर लें। मतगणना पर्यवेक्षकों को जिला विकास अधिकारी/प्रशिक्षण कार्मिक अधिकारी योगेन्द्र पाठक ने मतगणना प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। कहा कि मतगणना टेबिल पर जैसे ही ईवीएम मशीन आती है तो सर्वप्रथम एड्रेस टैग को मिलान करें। मतगणना अभिकर्ता को भी अवगत कराएं। इसके पश्चात मशीन केस पर लगी सील का निरीक्षण मतगणना अभिकर्ताओं को कराने के उपरान्त उसे खोलें। मतगणना शुरू करने से पहले वहां उपस्थित प्रत्याशी/मतगणना अभिकर्ता को स्ट्रीक सील, एड्रेस टैग, ग्रीन पेपर सील का निरीक्षण कराएंगे। सीलें सही प्रकार से लगी हैं तथा एड्रेस टैग पर मतदान स्थल व क्रमांक का नाम सही लिखा है। मतगणना कर्मियों को 23 मई को सुबह छह बजे नवीन मंडी स्थल में पहुंचकर सर्वप्रथम ड्यूटी डी-कोड कराकर अपनी विधानसभा व मतगणना टेबिल संख्या ज्ञात करने के पश्चात अपने परिचय पत्र में उसका विवरण भरें। मतगणना स्थल पर नियत टेबिल पर पहुंचकर कुशलता से अपना कार्य करेंगें। सभी मतगणना कर्मी मतगणना हाल में किसी भी प्रकार की ज्वलनशील सामग्री, तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट जैसी सामग्री नहीं ले जाएंगे। इसके साथ ही साथ कोई भी कर्मचारी/अभिकर्ता मोबाइल, कैमरा या अन्य सामान अंदर नहीं ले जा सकता। कोई कर्मचारी/अधिकारी निर्वाचन अधिकारी की अनुमति के बिना मतगणना हाल से बाहर नहीं जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी अतुल सिंह, डीसी मनरेगा मृणाल सिंह, परियोजना निदेशक अनिल कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी