समय से जनशिकायतों का करें निस्तारण

संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसीलों में शिविर लगाकर जनशिकायतें सुनीं गईं। डीएम व एसपी ने अमरिया तहसील में जनशिकायतों की सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निस्तारण कराने के निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 08:00 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 06:06 AM (IST)
समय से जनशिकायतों का करें निस्तारण
समय से जनशिकायतों का करें निस्तारण

जागरण संवाददाता, पीलीभीत : संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसीलों में शिविर लगाकर जनशिकायतें सुनीं गईं। डीएम व एसपी ने अमरिया तहसील में जनशिकायतों की सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निस्तारण कराने के निर्देश दिए।

मंगलवार को सदर तहसील में उपजिलाधिकारी  वंदना  त्रिवेदी की अध्यक्षता  में संपूर्ण समाधान शिविर लगा। विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल रहे। संचालन तहसीलदार विवेक कुमार मिश्र ने किया। उपजिलाधिकारी ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी समस्याओं का गुणवत्ता पूर्ण ढंग से समाधान कराया  जाए।

अमरिया: जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक  अभिषेक दीक्षित की अध्यक्षता में ब्लाक सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। कुल 11 शिकायतें दर्ज  हुईं  लेकिन एक भी निस्तारण  मौके  पर नहीं हो सका। कलीनगर : अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिकायतें सुनी गईं।12 शिकायतें दर्ज की गई। किसी भी शिकायत का समाधान नहीं हो सका। 

बीसलपुर: तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी ने देवेंद्र मिश्र ने समस्याएं सुनीं। कुल 26 फरियादियों ने समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र दिए। चार समस्याओं का ही निस्तारण हो पाया।

पूरनपुर : तहसील सभागार में लगे संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी चंद्रभानु सिंह ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। 18 शिकायतें आई जिसमें दो का निस्तारण किया गया।

chat bot
आपका साथी