जीवन में अनुशासन को विशेष महत्व दें : डीआइजी

पुलिस लाइन में प्रशिक्षण पूरा कर चुके रंगरूट सिपाहियों के दीक्षा परेड में काफी उत्साह दिखा। प्रशिक्षण पूरा कर लेने वाले सभी दो सौ सिपाहियों ने परेड में हिस्सा लिया। खराब मौसम के बीच कार्यक्रम संपन्न हो गया। पीएसी को नए दो सौ जवान मिल गए। नए जवानों को बरेली और मुरादाबाद स्थित पीएसी वाहिनी में तैनाती दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 10:51 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 10:51 PM (IST)
जीवन में अनुशासन को विशेष महत्व दें : डीआइजी
जीवन में अनुशासन को विशेष महत्व दें : डीआइजी

पीलीभीत,जेएनएन : पुलिस लाइन में प्रशिक्षण पूरा कर चुके रंगरूट सिपाहियों के दीक्षा परेड में काफी उत्साह दिखा। प्रशिक्षण पूरा कर लेने वाले सभी दो सौ सिपाहियों ने परेड में हिस्सा लिया। खराब मौसम के बीच कार्यक्रम संपन्न हो गया। पीएसी को नए दो सौ जवान मिल गए। नए जवानों को बरेली और मुरादाबाद स्थित पीएसी वाहिनी में तैनाती दी गई है।

जनपद में 48 घंटे से रुक रुक हो रही बारिश के कारण दीक्षा समारोह के आयोजन को लेकर पुलिस अधिकारी असमंजस में थे, लेकिन गुरुवार को सुबह करीब सवा नौ बजे आसमान में बादल जरूर घुमड़ रहे थे, लेकिन बारिश नहीं हुई। नतीजतन पुलिस लाइन के मैदान पर दीक्षा कार्यक्रम शुरू हुआ। मुख्य अतिथि बरेली रेंज के डीआइजी राजेश कुमार पांडेय ने परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया। मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षण पूरा कर चुके सभी सिपाहियों को परेड के समापन पर कर्तव्यनिष्ठा की शपथ ग्रहण कराई। कहा कि प्रशिक्षण के बाद उन्हें जहां भी तैनाती मिले, वहां वे पूरी निष्ठा के साथ कर्तव्य का पालन पूरे अनुशासन के साथ करें। उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में खाकी वर्दी को लेकर जनता की अपेक्षाएं काफी बढ़ गई हैं। लिहाजा जनअपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करना चाहिए। मुख्य अतिथि ने सर्वश्रेष्ठ रिक्रूट का खिताब पाने वाले प्रियांशु राजपूत को पुरस्कृत किया। साथ ही अन्य लोगों को भी पुरस्कृत किया।

जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, जनपद न्यायाधीश महताब अहमद, पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी श्रीनिवास मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी, सीओ सिटी प्रवीण सिंह मलिक, पुलिस लाइन प्रमोद कुमार यादव, प्रतिसार निरीक्षक निरोत्तम सिंह, पेशकार अजय चौहान, पीआरओ सुनील कुमार, प्रशिक्षक मुनेंद्र पाल सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे। नए जवानों को बरेली की आठवीं वाहिनी तथा मुरादाबाद स्थित नौवीं, 23वीं और 24 वीं वाहिनी में तैनाती दी गई है।

chat bot
आपका साथी