अवैध खनन में पकड़ी जेसीबी व चार ट्रैक्टर ट्रॉलियां

उपजिलाधिकारी ने अवैध खनन करने वाले खनन माफिया पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एसडीएम के निर्देश पर राजस्व टीम ने पुलिस फोर्स के साथ ग्राम भैंसहा ग्वालपुर में देवहा नदी पर अवैध खनन कर रही जेसीबी व चार ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ लिया जबकि चालक टीम को चकमा देकर भागने में सफल रहे। बरखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 11:01 PM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 11:01 PM (IST)
अवैध खनन में पकड़ी जेसीबी व चार ट्रैक्टर ट्रॉलियां
अवैध खनन में पकड़ी जेसीबी व चार ट्रैक्टर ट्रॉलियां

बीसलपुर (पीलीभीत) : उपजिलाधिकारी ने अवैध खनन करने वाले खनन माफिया पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एसडीएम के निर्देश पर राजस्व टीम ने पुलिस फोर्स के साथ ग्राम भैंसहा ग्वालपुर में देवहा नदी पर अवैध खनन कर रही जेसीबी व चार ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ लिया जबकि चालक टीम को चकमा देकर भागने में सफल रहे। बरखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम भैसहा ग्वालपुर देवहा नदी के तट पर लंबे समय से खनन माफिया द्वारा जेसीबी से अवैध खनन कर मोटी कमाई की जा रही थी। जागरूक लोगों ने एसडीएम वंदना त्रिवेदी ने अवैध खनन के इस धंधे की शिकायत की। उन्होंने लेखपाल नीरज कुमार के नेतृत्व में राजस्व टीम व बरखेड़ा थाना प्रभारी संजीव उपाध्याय को पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर छापा मारने के निर्देश दिए। टीम के आने की भनक लगते ही जेसीबी चालक व ट्रैक्टर ट्रालियों में रेत भरने वाले चालक व श्रमिक मौके से भाग गए। टीम ने जेसीबी व ट्रैक्टर ट्रालियां रेत से भरी हुई पकड़ लीं जिन्हें बरखेड़ा थाने लग जाया गया। लेखपाल ने थाने में जेसीबी व चारों ट्रैक्टर ट्रालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसडीएम ने बताया कि खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी