सांसद ने किया संयुक्त जिला अस्पताल का निरीक्षण

भाजपा के राष्ट्रीय नेता एवं सांसद वरुण गांधी ने सोमवार सुबह संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 08:27 PM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 06:33 AM (IST)
सांसद ने किया संयुक्त जिला अस्पताल का निरीक्षण
सांसद ने किया संयुक्त जिला अस्पताल का निरीक्षण

जागरण संवाददाता, पीलीभीत : भाजपा के राष्ट्रीय नेता एवं सांसद वरुण गांधी ने सोमवार सुबह संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। सांसद ने सीएमओ व सीएमएस से दवाइयों की उपलब्धता के बाबत जानकारी लेने के साथ ही हिदायत दी कि मरीजों को पूरी सुविधा मिलना चाहिए और इलाज में किसी किस्म की कोताही नहीं हो। सोमवार को सुबह  करीब नौ बजे  सांसद अचानक जिला अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने अस्पताल में घूमकर चिकित्सा सेवाओं का जायजा लिया। मरीजों का हालचाल जाना और भर्ती मरीजों को फल बांटे।  संयुक्त जिला अस्पताल प्रशासन को जब सांसद के आने की सूचना मिली तो आनन-फानन में व्यवस्थाएं दुरुस्त की गईं। सीएमएस डॉ. रतनपाल सिंह सुमन व सीएमओ डॉ. सीमा अग्रवाल अस्पताल पहुंच गए। सांसद ने सीएमएस से मरीजों को जरूरी सुविधाओं में कमी न आने देने और जरूरतमंदों की मदद करने की हिदायत दी। उन्होंने मरीजों की मिजाज पुरसी की और सही इलाज मिलने की बाबत जानकारी हासिल की। सांसद ने भर्ती मरीजों को फल बांटकर उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान उनके साथ ओएसडी आनंद चौधरी, प्रवक्ता एमआर मलिक, भाजपा नेता स्वामी प्रवक्तानंद, जिला  पंचायत देवेंद्र सिंह टोनी, दीपक पांडेय, सुमित मिश्र, टीटू चौहान, हरद्वारी लाल गंगवार, राजेंद्र कुमार धवन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी