अपर जिला जज समेत 53 नए कोरोना पॉजिटिव

पीलीभीत कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि लगातार जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Aug 2020 11:10 PM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2020 11:10 PM (IST)
अपर जिला जज समेत 53 नए कोरोना पॉजिटिव
अपर जिला जज समेत 53 नए कोरोना पॉजिटिव

पीलीभीत : कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि लगातार जारी है। गुरुवार को जनपद में कोरोना संक्रमण के 53 नए केस सामने आए। जनपद में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2136 हो गया है जिसमें 1618 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जनपद में 490 एक्टिव केस हैं व 28 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है। जिला अस्पताल में हुई ट्रूनैट मशीन से जांच में अपर जिला जज कोरोना संक्रमित पाए गए। अपर जिला जज को होम आइसोलेट किया गया है। इधर, जिला सत्र न्यायाधीश ने 28 अगस्त को न्यायालयों में सैनिटाइजेशन कार्य के लिए अवकाश घोषित किया है।

गुरुवार को पूरनपुर में 200 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें चार कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए। इसके अलावा 50 लोगों का आरटी-पीसीआर सैंपल एकत्र कर जांच के लिए भेजा गया है। बीसलपुर में 120 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें छह कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। बीसलपुर क्षेत्र के 50 लोगों का आरटी-पीसीआर सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। बरखेड़ा सीएचसी टीम ने 125 लोगों की एंटीजन किट से जांच की जिसमें दो संक्रमित पाए गए। इसके अलावा बरखेड़ा क्षेत्र के 50 लोगों का आरटी-पीसीआर सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। बरखेड़ा क्षेत्र में तीन संक्रमित लोग सामने आए जिनका इलाज बरेली व लखनऊ में चल रहा है। इसमें दो मरीज नवादा महेश व एक दौलतपुर का निवासी है। न्यूरिया सीएचसी टीम द्वारा 103 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें तीन संक्रमित मरीज सामने आए। इस क्षेत्र के 50 लोगों का आरटी-पीसीआर सैंपल एकत्र किया गया। अमरिया सीएससी पर 115 लोगों की एंटीजन किट से जांच की गई जिसमें तीन संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा 50 आरटी-पीसीआर सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अमरिया में एक आशा कोरोना पॉजिटिव पाई गई। अर्बन रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा शहर में 102 लोगों का टेस्ट किया गया। निरंजन कुंज कॉलोनी निवासी दो लोगों समेत चार पॉजिटिव केस सामने आए। मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। गुरुवार को जनपद में 984 एंटीजन व 15 ट्रूनैट टेस्ट किए गए। इसके अलावा 531 आरटी-पीसीआर सैंपल जांच के लिए आइवीआरआइ बरेली भेजे गए। इधर, कानपुर में रह रहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की पत्नी को भी कोरोना संक्रमण होने की सूचना है। जिस कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अवकाश लेकर कानपुर रवाना हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी