21 वीर नारियों को प्रदान किए गए पुरस्कार

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग की ओर से आयोजित पूर्व सैनिकों, आश्रितों के लिये पुनर्मिलन सम्मेलन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Dec 2018 05:24 AM (IST) Updated:Mon, 24 Dec 2018 05:24 AM (IST)
21 वीर नारियों को प्रदान किए गए पुरस्कार
21 वीर नारियों को प्रदान किए गए पुरस्कार

पीलीभीत : जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग की ओर से आयोजित पूर्व सैनिकों, आश्रितों के पुनर्मिलन सम्मेलन में विभाग की ओर से मुख्य अतिथि ने पूर्व सैनिकों के परिवारों की कुल 21 वीर नारियों को दो-दो हजार रुपये के सहायता चेक प्रदान किए गए। इनके अलावा कारगिल शहीद सुरेंद्र ¨सह लवाणा की विधवा को 45 हजार रुपये की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया गया।

रविवार को ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर हुए पूर्व सैनिक व आश्रितों के पुनर्मिलन सम्मेलन में मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन प्रभात जायसवाल ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने जब भी देश पर संकट की घड़ी आई तो अपने प्राणों की परवाह किए बगैर बहादुरी के साथ देश की सीमाओं की रक्षा की है। सैनिक सिर्फ सीमाओँ की हिफाजत ही नहीं करते बल्कि आपदा में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के कार्य भी बखूबी अंजाम दिया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विभाग की ओर से पूर्व सैनिकों के परिवारों की 21 वीर नारियों को दो-दो हजार रुपये के चेक प्रदान किए। कारगिल शहीद की विधवा को 45 हजार रुपये की सहायता का चेक दिया गया। सम्मेलन में पहुंचे सभी पूर्व सैनिकों व आश्रितों को ठंड से बचाव के लिए कंबलों का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) अनिल जायसवाल, विभाग के निदेशक के प्रतिनिधि कर्नल लक्ष्मी नारायण त्रिवेदी, बरखेड़ा विधायक के प्रतिनिधि आदि भी मौजूद रहे।

-------------

chat bot
आपका साथी