वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वादों का किया निपटारा

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश भू संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) में बु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 08:29 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 08:29 PM (IST)
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वादों का किया निपटारा
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वादों का किया निपटारा

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश भू संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) में बुधवार को कंसीलेशन फोरम की ऑनलाइन बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता कंसीलेटर आरडी पालीवाल ने की। बैठक के दौरान बिल्डर व खरीदारों के बीच मध्यस्थता कर आरडी पालीवाल ने समझौता कराने का प्रयास किया। वीडियो कॉन्फ्रेसिग के जरिये हुई बैठक में बिल्डर प्रतिनिधि नवीन गोयल व खरीदारों का प्रतिनिधित्व नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार व मनीष कुमार ने किया। बैठक में सुपरटेक इकोविलेज फेज दो की दो शिकायत इकोविलेज दो की एक व इकोविलेज एक फेज-सी की एक शिकायत, इकोविलेज दो फेज तीन की एक शिकायत के साथ गौर संस हाईटेक इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड की परियोजना गौर सिटी सात एवेन्यू की एक, गौर संस प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड की परियोजना 14 एवेन्यू की एक, गौर अतुल्यम की एक समेत कुल दस समस्याओं को सौहार्दपूर्ण तरके से समाधान किया गया। कंसीलेशन फोरम के कंसीलेटर आरडी पालीवाल ने बताया कि कोविड-19 के चलते वीडियो कॉन्फ्रेसिग के जरिये फोरम दोनों के बीच मध्यस्थता करने का प्रयास कर रहा है। लंबे समय से बिल्डर व खरीदारों के बीच विवादों का मध्यस्थता कर निपटारा कराने में फोरम कामयाब हुआ है। मध्यस्थता के जरिये बिल्डर व खरीदारों के बीच का विवाद समाप्त कराने के लिए उन्होंने ज्यादा से ज्यादा मामले फोरम में लाने की अपील की।

chat bot
आपका साथी