एसजेएम अस्पताल में मरीजों के लिए चलेगी मुफ्त ओपीडी

पैसों के अभाव में इलाज से वंचित रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। सेक्टर-63 के छिजारसी स्थित एसजेएम अस्पताल में कोरोना महामारी के बीच मरीजों के लिए मुफ्त जनरल ओपीडी की शुरुआत की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 12:43 AM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:10 AM (IST)
एसजेएम अस्पताल में मरीजों के लिए चलेगी मुफ्त ओपीडी
एसजेएम अस्पताल में मरीजों के लिए चलेगी मुफ्त ओपीडी

जागरण संवाददाता, नोएडा :

पैसों के अभाव में इलाज से वंचित रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। सेक्टर-63 के छिजारसी स्थित एसजेएम अस्पताल में कोरोना महामारी के बीच मरीजों के लिए मुफ्त जनरल ओपीडी की शुरुआत की है। ओपीडी सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी। इसके अलावा मातृत्व-शिशु की परेशानियों को देखते हुए आनलाइन परामर्श की सुविधा भी शुरू की गई है।

एसजेएम अस्पताल की निदेशक डॉ. पुष्पा कौल स्त्री रोग विशेषज्ञ होने के साथ-साथ समाज सेवी भी हैं। वह समय-समय पर लोगों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर उन्हें मुफ्त उपचार देती हैं साथ ही सुरक्षित रहने के उपाय भी बताती हैं। डॉ. पुष्पा कौल का कहना है कि कोरोना के कारण लोग अपनी बीमारी छिपा रहे हैं, खासतौर पर गर्भवती महिलाएं व जच्चा- बच्चा अस्पताल आने से बच रही हैं। ऐसे में उनकी परेशानी को दूर करने के लिए अस्पताल में आनलाइन परामर्श की सुविधा शुरू हुई है। वहीं, संक्रमण के बढ़ने से शहर के अधिकांश निजी अस्पतालों ने कोविड उपचार की सुविधा शुरू की हुई है। इससे ट्रामा के मरीजों को उपचार के लिए भटकना पड़ता है। ऐसे मरीजों को समय पर उपचार देने के लिए एसजेएम अस्पताल में ट्रामा की खास सुविधा शुरू की गई है। गरीब लोगों का अस्पताल में मुफ्त इलाज किया जाएगा। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों से सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी