फूलों से गुलजार हुआ नोएडा स्टेडियम, निहारने पहुंचे शहरवासी

रंग-बिरंगे फू लों से पूरा स्टेडियम गुलजार हो गया। शुक्रवार से से शुरू पुष्प प्रदर्शनी का रविवार समापन है। शनिवार वीकेंड होने के चलते देर शाम तक शहरवासियों का यहां हुजूम उमड़ पड़ा। बच्चों से लेकर बुजुर्ग भी फूलों की छटा देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। पुष्पों की छटा को शहरवासियों ने अपने मोबाइल फोन या फिर कैमरों में कैद कर लिया ताकि इस वह भविष्य में भी देखें और अपने मित्रों को दिखा सकें। फ्लोरीकल्चर सोसायटी एवं नोएडा प्राधिकरण के तत्वावधान में शुक्रवार को सेक्टर-21 नोएडा स्टेडियम में शुरू हुई पुष्प प्रदर्शनी में शनिवार को भी लोगों की भीड़-भाड़ रही। यहां लगी स्टॉलों पर लोगों ने खरीदारी की। ज्यादातर लोग पुष्पों के गमले खरीदते नजर आए। पुष्प प्रदर्शनी में पांच रुपए से लेकर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 09:37 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 09:37 PM (IST)
फूलों से गुलजार हुआ नोएडा स्टेडियम, निहारने पहुंचे शहरवासी
फूलों से गुलजार हुआ नोएडा स्टेडियम, निहारने पहुंचे शहरवासी

जागरण संवाददाता, नोएडा : रंग-बिरंगे फूलों से पूरा स्टेडियम गुलजार है। शुक्रवार से से शुरू पुष्प प्रदर्शनी का रविवार को समापन है। शनिवार को वीकेंड होने के चलते देर शाम तक शहरवासियों का यहां हुजूम उमड़ पड़ा। बच्चों से लेकर बुजुर्ग भी फूलों की छटा देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। लोग फूलों के साथ सेल्फी लेते और फोटो खिंचवाते दिखे।

फ्लोरीकल्चर सोसायटी एवं नोएडा प्राधिकरण के तत्वावधान में शुक्रवार को सेक्टर-21 नोएडा स्टेडियम में शुरू हुई पुष्प प्रदर्शनी में शनिवार को भी लोगों की भीड़ रही। यहां लगी स्टॉलों पर लोगों ने खरीदारी की। ज्यादातर लोग पुष्पों के गमले खरीदते नजर आए। पुष्प प्रदर्शनी में पांच रुपये से लेकर 80 हजार रुपए तक के थाईलैंड के बोनसाई पौधे मौजूद थे। वहीं फाउंडेशन फार कृष्णा केन्द्र एंड एजुकेशन सोसायटी की ओर से रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। लद्दाख के लामायूरो का दीदार

बता दें कि इस बार नोएडा स्टेडियम में लगी पुष्प प्रदर्शनी में आप लद्दाख के लामायूरो का नजारा देख सकते हैं। साथ ही लद्दाख के लामायूरो की वादियों के बोनसाई पौधों के बारे में जान सकते हैं। हालांकि यह बोनसाई पौधे बेचने के लिए उपलब्ध नहीं हैं। लद्दाख के लामायूरो में चाइनीज एलम नामक बोनसाई पौधा पाया जाता है। जोकि पत्थरों के बीच उगा होता है। देखने में यह पौधे बहुत छोटे होते है,लेकिन इनकी उम्र करीब 50 से 60 वर्ष के बीच है। जिसे लोग देखकर अदभुत मान रहे हैं।

chat bot
आपका साथी