ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में लगी आग पर पाया गया काबू, कोई हताहत नहीं

एलिगेंट सोसाइटी में भीषण आग लग गई है। बताया जा रहा है कि आग की वजह से सोसाइटी के अंदर करीब 50 लोग फंसे हुए हैं।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 01:36 PM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 02:09 PM (IST)
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में लगी आग पर पाया गया काबू, कोई हताहत नहीं
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में लगी आग पर पाया गया काबू, कोई हताहत नहीं

ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता।  ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एलीगेंट विले सोसायटी में सोमवार दोपहर आग लगने से हड़कंप मच गया। सीढ़ी और लिफ्ट वाले क्षेत्र में धुंध भर गया। इससे अफरा-तफरी मच गई। कई परिवार फ्लैटों में थे। इनमें ज्यादातर महिलाएं व बच्चे थे। धुंध देख लोग फ्लैटों से बाहर निकलकर भूतल पर खुली जगह की तरफ भागे। सीढ़ियों में धुंध आने से लोगों को नीचे आने में दिक्कत हुई। आग इलेक्ट्रिक पैनल बॉक्स में शार्ट सर्किट की वजह से लगी बताई जा रही है। गनीमत रही कि हादसें में कोई हताहत नहीं हुआ है। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी व बिसरख कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सोसायटी के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ नाराजगी जताते हुए आक्रोश जताया है।

शार्ट सर्किट बताई जा रही आग लगने की वजह

सोसायटी के लोगों के मुताबिक सोमवार दोपहर करीब एक बजे 14 वे फ्लोर पर कुछ जलने की सबसे पहले बू आई। जिसके बाद लोगों ने एकाएक पटाखे जैसे छूटने की आवाज सुनाई देने लगी। सोसायटी के फ्लैट संख्या डी 1401 की रहने वाली करिश्मा ने बताया कि आवाज सुनकर बाहर आकर देखा तो इलेक्ट्रानिक पैनल बॉक्स में आग लगी थी। जिसके बाद उन्होंने शोर मचा दिया। आवाज सुनकर लोग फ्लैटों से निकलकर नीचे की तरफ दौड़े। देखते ही देखते चारों तरफ धुंआ फैल गया। थोड़ी ही देर में आग ने आठ वे फ्लोर से 16 वे फ्लोर तक लगे

इलेक्ट्रानिक पैनलों को अपनी चपेट में ले लिया। बहुमंजिला इमारत से धुआं उठता देख आसपास की सोसायटी के लोगों का भी जमावड़ा लगना शुरू हो गया। सूचना पर दमकल विभाग के साथ पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद दमकल विभाग ने लोगों के साथ मिलकर समय रहते आग पर काबू पाया। 

chat bot
आपका साथी