स्कूल की लाइब्रेरी में लगी भीषण आग, दमकल की 7 गाड़ियों ने पाया काबू Noida News

सेक्टर 132 स्थित जेबीएम ग्लोबल स्कूल के द्वितीय फ्लोर पर मौजूद लाइब्रेरी में रविवार सुबह आग लग गई।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 02:55 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 02:55 PM (IST)
स्कूल की लाइब्रेरी में लगी भीषण आग, दमकल की 7 गाड़ियों ने पाया काबू Noida News
स्कूल की लाइब्रेरी में लगी भीषण आग, दमकल की 7 गाड़ियों ने पाया काबू Noida News

नोएडा, जागरण संवाददाता। सेक्टर 132 स्थित जेबीएम ग्लोबल स्कूल के द्वितीय फ्लोर पर मौजूद लाइब्रेरी में रविवार सुबह आग लग गई। सुबह करीब आठ बजे सुरक्षा गार्ड ने सूचना दी। सूचना पर दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची व करीब 11 बजे तक आग पूरी तरीके से बुझाई जा सकी।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरूण कुमार सिंह का कहना है कि लाइब्रेरी के उपर वाले प्लोर पर प्रयोगशाला है। काफी प्रयास कर वहां तक आग पहुंचने से रोकने में कामयाबी मिल सकी है। स्कूल बंद है। वहां लोगों का कहना था कि बिजली सप्लाइ भी बंद थी।

इसके बाद भी आग कैसे लगी पता नहीं लग सका है। जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। जांच के बाद ही पता लग सकेगा कि आग कैसे लगी। 

वेंडिग जोन में चिह्नित वेंडर लगा सकेंगे दुकान व रेहड़ी पटरी

लॉकडाउन में स्ट्रीट वेंडर और रेहड़ी पटरी वालों को भी रियायत दी गई है। सिर्फ वहीं वेंडर दुकान लगा सकेंगे, जो वेंडिंग जोन के तहत किए गए ड्रा में चयनित किए और स्थान अलॉट हो चुका हैं। वेंडिंग जोन के बाहर किसी भी तरह की दुकान व रेहड़ी पटरी नहीं लग सकेगी। इसकी जिम्मेदारी वर्क सर्किल वरिष्ठ प्रबंधकों की होगी। इससे संबंधित एक आदेश ओएसडी सामान्य प्रशासन इंदु प्रकाश सिंह ने सभी वर्क सर्किल अधिकारियों को जारी कर दिया है।

आदेश के बाद वह हजारों वेंडर दोबारा से अपनी कार्यशैली में वापस आ सकेंगे, जिससे मजबूर व मजदूरों का पलायन रुक सकेगा। रेहड़ी व दुकानदारों को दुकान संचालन के समय मास्क, ग्लब्स का प्रयोग व शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी की ओर से यह भी निर्देश हैं। कि शहर में कोई भी अनाधिकृत वेंडर कहीं भी दुकान नहीं लगाएगा। सिर्फ निर्धारित किए गए जोन में ही अधिकृत वेंडर ही दुकाने लगा सकेंगे।

प्राधिकरण ने वर्ष 2018 के माह अक्टूबर नवंबर में 7184 आवेदकों का सर्वे, सत्यापन व ड्रा के जरिए संबंधित वर्क सर्किलों द्वारा 3629 पथ विक्रेताओं को प्राधिकरण की ओर से वेडिंग जोन में वेंडिंग के कार्य के लिए चयनित किया गया था। इसकी सूची भी सभी वर्क सर्किल को पहले से दी जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी