स्कूल फीस रेग्यूलेटरी के अनुसार फीस न बढ़ाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

शहर के स्कूल जो फीस रेग्यूलेटरी के अनुसार फीस नहीं बढ़ा रहे व जिन स्कूलों में सुरक्षा का सही इंतजाम नहीं किया गया है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही स्कूल से संबंधित हर समस्या के समाधान के लिए कमिश्नर के बजाय डीएम से ही संपर्क किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Aug 2018 12:19 AM (IST) Updated:Fri, 17 Aug 2018 12:19 AM (IST)
स्कूल फीस रेग्यूलेटरी के अनुसार फीस न बढ़ाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
स्कूल फीस रेग्यूलेटरी के अनुसार फीस न बढ़ाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, नोएडा :शहर के जिन स्कूलों में फीस रेग्यूलेटरी के अनुसार फीस नहीं बढ़ाई जा रही है। या सुरक्षा के सही इंतजाम नहीं किए गए हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही स्कूल से संबंधित हर समस्या के समाधान के लिए डीएम से ही संपर्क किया जाएगा। इसके लिए डीएम की ओर से कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी सोमवार से विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण करेगी। आल नोएडा पैरंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष यतेंद्र कसाना ने बताया कि इस कमेटी का गठन डीएम बीएन ¨सह के आदेश पर स्कूली की मनमानी रोकने के लिए किया गया है। टीम में डीआइओएस पीके उपाध्याय, एसोसिएशन की ओर से विकास बंसल, के अरुणाचलम, मनोज कटारिया शामिल हैं। ये टीम उन सभी स्कूलों का निरीक्षण करेगी, जिन स्कूलों से अभिभावकों ने फीस बढ़ाने और बच्चों की असुरक्षा को लेकर शिकायत भेजी है। इसके पहले चरण में एपीजे स्कूल, बाल भारती स्कूल और कैम्ब्रिज स्कूल में टीम जाएगी। इसके बाद अन्य स्कूलों में भी निरीक्षण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी