ट्रक में भरे पशु देखकर भड़के ग्रामीण

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : बिसरख थाना क्षेत्र के रोजा याकूबपुर गांव के समीप एक ट्रक में भरे पशु

By Edited By: Publish:Wed, 02 Sep 2015 07:52 PM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2015 07:52 PM (IST)
ट्रक में भरे पशु देखकर भड़के ग्रामीण

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : बिसरख थाना क्षेत्र के रोजा याकूबपुर गांव के समीप एक ट्रक में भरे पशु देख कर ग्रामीण भड़क गए। उन्होंने ट्रक चालक को पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया। चौराहे पर हंगामा होने के कारण वहां जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। ग्रामीणों ने आरोपियों की पिटाई के बाद इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मूलरूप से रोजा याकूबपुर गांव निवासी विशाल त्यागी ने आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया है। बिसरख पुलिस ने बताया कि मूलरूप से दनकौर के बिलासपुर के रहने वाले सलीम, नाजिम व सलमान ने कुछ दिनों पूर्व धनौरा थाना ककोड़ क्षेत्र से खरीदी थी। इसे डासना गांव बेचने जा रहे थे। वह ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र के रोजा याकूबपुर गांव के समीप जाम में फंस गए। इसी दौरान गांव के एक व्यक्ति ने ट्रक में पशु भरे देख कर उन्हें रोक लिया व ग्रामीणों को इसकी सूचना दे दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जमकर कर हंगामा किया व पशुओं को जबरन ट्रक से उतार दिया। पुलिस के मुताबिक, ट्रक में छोटे-छोटे करीब 30 पशु लदे थे। ग्रामीणों ने इन्हें ट्रक से उतार कर पानी पिलाया व पशु चिकित्सक को बुला कर घायल पशु का उपचार कराया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

chat bot
आपका साथी