प्लास्टिक व पालीथिन भंडारण पर लगा पांच लाख का जुर्माना

प्लास्टिक और पालीथिन वेस्ट ईंधन रखने व भंडारण करने वालों पर प्रदूषण बोर्ड अफसरों ने कार्रवाई तेज कर दी है। शनिवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने भोपा रोड व जौली रोड पर गोदामों में छापामारी की। बड़ी मात्रा में वेस्ट ईधन का भंडारण मिलने पर पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माने की संस्तुति के साथ एसडीएम को रिपोर्ट भेजी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 12:00 AM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 12:00 AM (IST)
प्लास्टिक व पालीथिन भंडारण पर लगा पांच लाख का जुर्माना
प्लास्टिक व पालीथिन भंडारण पर लगा पांच लाख का जुर्माना

मुजफ्फरनगर, जागरण टीम। प्लास्टिक और पालीथिन वेस्ट ईंधन रखने व भंडारण करने वालों पर प्रदूषण बोर्ड अफसरों ने कार्रवाई तेज कर दी है। शनिवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने भोपा रोड व जौली रोड पर गोदामों में छापामारी की। बड़ी मात्रा में वेस्ट ईधन का भंडारण मिलने पर पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माने की संस्तुति के साथ एसडीएम को रिपोर्ट भेजी गई है।

जनपद में कुछ दिनों से अन्य राज्यों से शामली रोड के रास्ते प्लास्टिक व पालीथिन का कचरा भोपा रोड और जौली रोड पर बने गोदामों में पहुंच रहा था। डीएम को लगातार शिकायत के बाद शनिवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ऐसे वाहनों के पीछे लग गई, जो बाहर से वेस्ट ईधन लेकर जनपद में आ रहे हैं। टीम द्वारा जौला रोड और भोपा रोड पर पांच गोदाम पकड़े गए, जहां बड़ी मात्रा में प्लास्टिक और पालीथिन वेस्ट ईंधन मिला। बोर्ड के जेई विपुल कुमार व अन्य अफसरों ने मखियाली निवासी नियाज, सनव्वर, बिलासपुर निवासी ऋषिपाल सैनी उर्फ कल्लू, धंधेड़ा निवासी नवाब और फरमान को चिन्हित कर कार्रवाई कर दी। पर्यावरण को प्रभावित करने सहित अन्य कार्रवाई के लिए सभी पांच लोगों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना तय किया गया। कुल पांच लाख रुपये जुर्माने की संस्तुति करते हुए एसडीएम सदर को कार्रवाई को रिपोर्ट भेजी गई है। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि पांच लोगों पर पर्यावरण क्षतिपूर्ति के रूप में पांच लाख का जुर्माना लगाया गया है। आरक्षण सूची पर अबतक आई 325 आपत्ति

मुजफ्फरनगर, जागरण टीम। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जारी की गई अनंतिम आरक्षण सूची पर तीन दिन में 325 आपत्ति आ चुकी हैं। बढ़ती आपत्तियों को देख डीएम सेल्वा कुमारी जे ने रविवार को भी डीपीआरओ कार्यालय खोलने के निर्देश दिए हैं।

ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत प्रमुख और क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के लिए आरक्षण सूची पर लोग सवाल उठा रहे हैं। शनिवार को कलक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम में 85, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में 44, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत कार्यालय में चार, ब्लाक कार्यालय जानसठ में तीन, खतौली में सात, बुढ़ाना में 11, चरथावल में 12, बघरा में दो, सदर में तीन और पुरकाजी में पांच आपत्ति आई हैं।

जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि शनिवार को कुल 176 आपत्तियां प्राप्त हुई हैं, जबकि तीन दिन में 325 आ चुकी हैं। रविवार को भी आपत्ति प्राप्त करने के लिए सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक कार्यालय खुला रहेगा।

chat bot
आपका साथी