भूखा न रहे कोई परिवार, खाने का हो रहा इंतजाम

समाजसेवी संस्थाओं के साथ जिम्मेदार लोग बढ़ा रहे सहयोग में हाथ - पीएम राहत कोष में धनराशि देने के साथ बांट रहे भोजन के पैकेट जा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 10:17 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2020 06:05 AM (IST)
भूखा न रहे कोई परिवार, खाने का हो रहा इंतजाम
भूखा न रहे कोई परिवार, खाने का हो रहा इंतजाम

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप से बचने के लिए लागू हुए लॉकडाउन में लोगों की इंसानियत भी बाहर आ रही है। जनपद में जरूरतमंदों के लिए भोजन के पैकेट के साथ कच्चा राशन उपलब्ध कराने के लिए समाजसेवियों ने अपना कार्य शुरू करने के साथ नेतागण और संस्थाओं ने पीएम राहत कोष में भी आर्थिक मदद देकर अपना योगदान दिया है।

लॉकडाउन के बाद घरों में बैठने को मजबूर हुए दैनिक मजूदरी वाले लोगों की समस्याओं का समाधान करते हुए शहर के सपा नेता गौरव स्वरूप, उद्यमी एवं समाजसेवी भीमसेन कंसल, सत्यप्रकाश रेशु, प्रयत्न संस्था के अध्यक्ष समर्थ प्रकाश, रालोद जिलाध्यक्ष अजीत राठी आदि कई लोग लगातार खाने के पैकेट जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे है। सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस के पास पहुंच रहे लोगों के फोन पर अधिकारी भी समाजसेवियों से संपर्क कर खाने के पैकेट पुलिस की गाड़ी से क्षेत्रों में पहुंचवाने के कार्य में लगे हैं।

मदद को बढ़ रहे हाथ

शुकतीर्थ की भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम ने सोमवार 1,11,011 रुपये प्रधानमंत्री रात कोष में दिए गए। पूर्व विधायक एवं सपा नेता अनिल कुमार ने भी एडीएम वित्त एवं प्रशासन को अपनी एक माह की पेंशन की धनराशि कोरोना से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराने की घोषणा की है। वहीं, पूर्व मंत्री व रालोद नेता चौधरी योगराज सिंह ने अपनी एक माह की पेंशन प्रधानमंत्री राहत कोष को देने की घोषणा करते हुए अपर जिलाधिकारी को चेक सौंपा।

chat bot
आपका साथी