किसानों के ठहरने व खाने की व्यवस्था करेगी शिवसेना

राजकीय इंटर कालेज के मैदान में पांच सितंबर को होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा की किसान महापंचायत को लेकर समर्थन देने वाले दलों की संख्या बढ़ती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Sep 2021 10:36 PM (IST) Updated:Fri, 03 Sep 2021 10:36 PM (IST)
किसानों के ठहरने व खाने की व्यवस्था करेगी शिवसेना
किसानों के ठहरने व खाने की व्यवस्था करेगी शिवसेना

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। राजकीय इंटर कालेज के मैदान में पांच सितंबर को होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा की किसान महापंचायत को लेकर समर्थन देने वाले दलों की संख्या बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को शिवसेना ने भी किसानों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था अपने कार्यालय पर करने की घोषणा की है।

शुक्रवार को प्रेस वार्ता में शिवसेना जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा ने कहा कि किसान महापंचायत में विभिन्न प्रदेशों से किसान पहुंचेंगे, ऐसे में उनके खाने एवं रहने की व्यवस्था करना जनपद वासियों का प्रथम कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि शिवसेना द्वारा जानसठ रोड स्थित कार्यालय पर किसानों के ठहरने एवं खाने की व्यवस्था की गई है। बिट्टू सिखेड़ा ने बताया उनके कार्यालय में करीब 150 लोगों के रूकने के लिए स्थान है, जो किसानों के लिए खोल दिया गया है। इस दौरान जिला प्रमुख शिवसेना डा. जल सिंह वर्मा, राजीव गर्ग, नवीन कश्यप, अमित कश्यप, रोबिन पाल आदि मौजूद रहे।

महापंचायत को दिया समर्थन

मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय जाट एकता एसोसिएशन छात्र विग के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी संगम नरवाल की अध्यक्षता में अखिल भारतीय जाट एकता एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल और अखिल भारतीय जाट महासभा के युवा ब्लाक अध्यक्ष चौधरी हिमांशु बालियान शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत से उनके सिसौली स्थित आवास पर भेंट की और किसान महापंचायत के समर्थन के लिए पत्र सौंपा। साथ ही किसान महापंचायत में हर संभव योगदान देने का आश्वासन दिया। प्रदेश अध्यक्ष छात्र विग चौधरी संगम नरवाल ने बताया कि महापंचायत में बाहर से आने वाले किसानों को खाने-पीने और ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। भाकियू अध्यक्ष से मिलने वालों में छात्र विग जिलाध्यक्ष राजशेखर पंवार, भारत मलिक, वरुण चौधरी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी