कांवड़ यात्रा के दौरान जगमग होगी पटरी

जानसठ (मुजफ्फरनगर): कांवड़ यात्रा के दौरान गंगनहर की पटरी इस बार जगमग रहेगी। कांवड़ियों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Jul 2018 11:22 PM (IST) Updated:Tue, 24 Jul 2018 11:22 PM (IST)
कांवड़ यात्रा के दौरान जगमग होगी पटरी
कांवड़ यात्रा के दौरान जगमग होगी पटरी

जानसठ (मुजफ्फरनगर): कांवड़ यात्रा के दौरान गंगनहर की पटरी इस बार जगमग रहेगी। कांवड़ियों के लिए गंगनहर पर अच्छी सुविधा देने की कवायद प्रशासन ने शुरू कर दी है। पटरी पर लाइट लगाने का काम शुरू हो चुका है।

कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों को गंगनहर की पटरी से गुजारने के लिए प्रशासन ने पूरे मार्ग पर लाइट लगाने का काम प्रारंभ कर दिया है। प्रशासन ने अधिक से अधिक कांवड़ियों को गंगनहर से गुजारने की योजना बना रखी है, जिसके लिए गंगनहर की पटरी को चौड़ा किया गया है। प्रशासन कांवड़ियों के लिए गंगनहर पर अस्थाई शौचालय भी बना रहा है। गंगनहर की ओर से टूटी दीवार की भी बैरिके¨डग की जा रही है। काम करने वाले ठेकेदार ने बताया कि लाइट लगाने का काम मुरादनगर से लेकर हरिद्वार तक कराया जाएगा, जिससे किसी भी कांवड़िए को रात्रि में कोई असुविधा न हो सके। गंगनहर पटरी को चौधरी चरण¨सह कांवड़ मार्ग इसलिए बनाया गया था कि कांवड़ यात्रा के दौरान सभी कांवड़ियों को इससे गुजार कर दिल्ली-हरिद्वार मार्ग को बंद होने से बचाया जा सके, लेकिन मार्ग पर सुविधाएं न होने के कारण कांवड़िए इस मार्ग पर चलना पसंद नहीं करते हैं। एसडीएम विजय कुमार ने बताया कि कांवड़ मार्ग पर कांवड़ियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए तैयारी की जा रही है। कांवड़ियों के लिए पानी के लिए नल लगाने का काम भी शुरू किया जा रहा है। आसपास की नगर पंचायत से पानी के टैंकर कांवड़ मार्ग पर लगाए जाएंगे। इस मार्ग पर लगने वाली लाइट को जनरेटर से भी जोड़ा जाएगा, ताकि बिजली जाने के बाद भी मार्ग पर लाइट जलती रहे।

chat bot
आपका साथी