अंग्रेजी से 1728 व लेखाशास्त्र से 268 परीक्षार्थी गैरहाजिर

74 केंद्रों पर 33295 परीक्षार्थियों ने दी बोर्ड परीक्षा। पर्यवेक्षक भीम ¨सह ने कई केंद्रों का किया निरीक्षण।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 11:42 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 11:42 PM (IST)
अंग्रेजी से 1728 व लेखाशास्त्र  से 268 परीक्षार्थी गैरहाजिर
अंग्रेजी से 1728 व लेखाशास्त्र से 268 परीक्षार्थी गैरहाजिर

मुजफ्फरनगर : यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा छोड़ने वाले छात्रों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

गुरुवार को पहली पाली में हाईस्कूल के परीक्षार्थियों की अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई। परीक्षा से पूर्व छात्र-छात्राओं की तलाशी ली गई। परीक्षा के लिए 31337 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 29609 ने परीक्षा दी और 1728 ने परीक्षा छोड़ दी। प्रथम पाली में ही इंटरमीडिएट के 3686 छात्र-छात्राओं ने बहीखाता तथा लेखाशास्त्र की परीक्षा दी, जबकि 268 ने परीक्षा छोड़ दी। सचल दल ने राजकीय इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज भोपा आदि विद्यालयों का निरीक्षण किया। वहीं, पर्यवेक्षक भीम ¨सह ने भी कई केंद्रों का निरीक्षण किया। खतौली के पिकेट इंटर कॉलेज खतौली से एक छात्र नकल सामग्री के साथ पकड़ा गया। डीआइओएस प्रवेण कुमार मिश्र ने बताया कि शुक्रवार को हाईस्कूल के छात्रों की उर्दू व मानव विज्ञान और इंटरमीडिएट के छात्रों की रसायन विज्ञान, मानव विज्ञान की परीक्षा होगी। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी