अभिनंदन और सेना पर देश को गर्व: राम नाईक

राज्यपाल बोले पूर्ण अधिकार मिलने से बढ़ा सेना का मनोबल। अभिनंदन पर देश को गर्व पाक सेना के आगे नहीं झुके।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Mar 2019 11:32 PM (IST) Updated:Fri, 01 Mar 2019 11:32 PM (IST)
अभिनंदन और सेना पर देश को गर्व: राम नाईक
अभिनंदन और सेना पर देश को गर्व: राम नाईक

खतौली: प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि देश की सेना और विंग कमांडर अभिनंदन पर देश को गर्व है। मैं अभिनंदन का अभिनंदन करता हूं।

शुक्रवार की शाम मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज के दीक्षांत समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत में राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि भारतीय सेना सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है। 1947, 1965, 1971 और कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने ताकत दिखाई। नाइक ने पुलवामा आतंकी हमले पर कहा कि आतंकियों की इस कायराना हरकत से देशभर में क्रोध था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आपात बैठक बुलाकर सेना को जवाबी कार्रवाई के लिए पूर्ण अधिकार दिए। इससे सेना का मनोबल बढ़ा और सेना ने पाक में आतंकी ठिकानों को मात्र 21 मिनट में नष्ट कर डाला। भारतीय सेना की इस कार्रवाई की किसी ने कल्पना नहीं की थी। उन्होंने यह भी कहा कि सारी दुनिया में भारत की सैन्य कार्रवाई को सही ठहराया है। राज्यपाल ने कहा कि अभिनंदन ने हिम्मत का परिचय दिया। वह पाक की सेना के आगे नहीं झुका। उसने देश का गौरव बढ़ाया है। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि अब भारत को जो छेड़ने की बात करेगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी