गरीब व पीड़ित के साथ खड़ी है सरकार

लूट की खातिर मार दिए गए बेटे की मां को विधायक ने सहायता राशि का चेक सौंपा। विधायक ने कहा कि सूबे की सरकार हर गरीब और पीड़ित के साथ खड़ी है। नगर पंचायत परिसर में शुक्रवार को भाजपा विधायक प्रमोद उटवाल मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये की सहायता राशि का चेक लेकर पहुंचे। एसडीएम सदर दीपक कुमार व उटवाल ने कस्बा निवासी मृतक मयंक की मां गीता देवी को चेक सौंपा। विधायक ने कहा कि किसी को परेशान नहीं होने दिया जाएगा और न किसी के साथ अन्याय होगा। बताते चलें कि कस्बा निवासी मयंक की गत 19 अगस्त को रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। चार दिन बाद उसका शव वहीं पड़ा मिला था जहां वह नौकरी करता था। गत माह पुलिस ने मामले में जीजा-साले व एक नाबालिग सहित तीन को जेल भेजा था। चेक देने के दौरान मंडल अध्यक्ष मनोज जोधा डा. ओपी गौतम डा. रणजीत सिंह गोर्सी समर काजमी व केपी सिंह आदि मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:44 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 01:15 AM (IST)
गरीब व पीड़ित के साथ खड़ी है सरकार
गरीब व पीड़ित के साथ खड़ी है सरकार

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। लूट की खातिर मार दिए गए बेटे की मां को विधायक ने सहायता राशि का चेक सौंपा। विधायक ने कहा कि सूबे की सरकार हर गरीब और पीड़ित के साथ खड़ी है। नगर पंचायत परिसर में शुक्रवार को भाजपा विधायक प्रमोद उटवाल मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये की सहायता राशि का चेक लेकर पहुंचे। एसडीएम सदर दीपक कुमार व उटवाल ने कस्बा निवासी मृतक मयंक की मां गीता देवी को चेक सौंपा। विधायक ने कहा कि किसी को परेशान नहीं होने दिया जाएगा और न किसी के साथ अन्याय होगा। बताते चलें कि कस्बा निवासी मयंक की गत 19 अगस्त को रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। चार दिन बाद उसका शव वहीं पड़ा मिला था, जहां वह नौकरी करता था। गत माह पुलिस ने मामले में जीजा-साले व एक नाबालिग सहित तीन को जेल भेजा था। चेक देने के दौरान मंडल अध्यक्ष मनोज जोधा, डा. ओपी गौतम, डा. रणजीत सिंह गोर्सी, समर काजमी व केपी सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी