अली कुली के फारसी गीत पर थिरके रणवीर

मुजफ्फरनगर : फिल्म 'पद्मावत' से एएम तुराज के साथ जनपद के एक और कलाकार का नाम जुड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jan 2018 11:04 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jan 2018 11:04 PM (IST)
अली कुली के फारसी गीत पर थिरके रणवीर
अली कुली के फारसी गीत पर थिरके रणवीर

मुजफ्फरनगर : फिल्म 'पद्मावत' से एएम तुराज के साथ जनपद के एक और कलाकार का नाम जुड़ा है। जनपद के रहने वाले एक्टर-¨सगर अली कुली मिर्जा ने फारसी में लिखे गीत को 'पद्मावत' में आवाज दी है। गाने के बोल भी अली कुली के ही हैं और फिल्म में वह ¨सगर के रूप में अभिनय करते भी नजर आ रहे हैं।

बघरा क्षेत्र के मुरादपुरा गांव निवासी एक्टर-¨सगर अली कुली मिर्जा पुत्र मुख्तार हुसैन ने शुरुआती संघर्षो के बाद मुंबई का रुख किया। फिल्म 'न्यूयार्क' व 'जेल' में वह खास भूमिका में नजर आए थे। इसके बाद फिल्म 'रोवर : टाइगर ऑफ सुंदरवंस' में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसे काफी सराहा गया। कलर्स के रियालिटी शो 'बिग बास सीजन-8' से भी अली कुली मिर्जा को काफी लोकप्रियता मिली थी। मिर्जा उपविजेता रहे थे। 'पद्मावत' में भी मिर्जा ने फारसी भाषा में गाए अपने गीत से सबको प्रभावित किया। अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभा रहे रणवीर ¨सह अली के गीत पर थिरकते नजर आए। फिल्म में अली ने अफगान गायक का किरदार निभाया है। गाने के बोल भी अली ने ही लिखे हैं। फिलहाल वह स्टेज शो के लिए अमेरिका की यात्रा पर हैं। उन्होंने फोन पर बताया कि फिल्म के लिए उन्होंने तीन गाने गाए थे, लेकिन फारसी में गाए उनके एक गीत को ही 'पद्मावत' में शामिल किया गया। अली कुली ने बताया कि वह शीघ्र ही भारत लौटकर मुजफ्फरनगर में अपने प्रशंसकों से मिलेंगे और थियेटर जाकर फिल्म 'पद्मावत' भी देखेंगे। अली कुली के बड़े भाई अम्मार मिर्जा ने बताया कि परिवार के लोग फिल्म को लेकर काफी दिनों से उत्सुक थे। उन्होंने बताया कि अली के गाए 'हबीबी' व 'तेरे इश्क' गीत से सजे म्यूजिक अलबम रिलीज होने वाले हैं।

chat bot
आपका साथी