भीम आर्मी से चंद्रशेखर के परिवार को निकाला?

सहारनपुर: सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने का आरोप झेल रही भीम आर्मी गुरुवार को खुद अफवाहों की चपेट म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jun 2017 11:16 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jun 2017 11:16 PM (IST)
भीम आर्मी से चंद्रशेखर के परिवार को निकाला?
भीम आर्मी से चंद्रशेखर के परिवार को निकाला?

सहारनपुर: सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने का आरोप झेल रही भीम आर्मी गुरुवार को खुद अफवाहों की चपेट में आ गई। सोशल मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक चेनलों पर प्रसारित खबर के अनुसार भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण के परिजनों को संगठन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। हालांकि भीम आर्मी सहारनपुर के जिला मीडिया प्रभारी इस तरह की खबरों को निराधार बताया है।

भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर ने 21 मई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन में खुद के जेल जाने की स्थिति में रवि कुमार गौतम और अपने भाई को संगठन की देख-रेख का जिम्मा सौंपा था। साथ ही विनय रतन को राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व दिया। प्रसारित खबर के मुताबिक, रवि कुमार गौतम का दावा है कि जेल में बंद संगठन के संस्थापक चंद्रशेखर की सहमति से उनके परिवार के सदस्यों को संगठन से अलग कर दिया गया है। कहा कि रावण के परिजन सीधे हैं। वह जल्दबाजी में गलतबयानी कर जाते हैं या करा दी जाती है। इससे कानूनीतौर पर दिक्कत आती है।

खबर के मुताबिक, रवि की ओर से कहा कि बिहार, उत्तराखंड व राजस्थान को छोड़कर देश में भीम आर्मी की सभी इकाइयां भंग कर दी गई हैं। इस बाबत भीम आर्मी के सहारनपुर में जिला मीडिया प्रभारी अजय गौतम से बातचीत हुई तो उन्होंने इस तरह की सूचनाओं को निराधार बताया ।

chat bot
आपका साथी