बारिश ने धीमी की मतदान की रफ्तार

मुजफ्फरनगर: शनिवार को एकाएक मौसम के अंगड़ाई लेने का प्रभाव सीधेतौर से मतदान पर नजर आया। बार-बार हल्की

By Edited By: Publish:Sun, 14 Feb 2016 12:21 AM (IST) Updated:Sun, 14 Feb 2016 12:21 AM (IST)
बारिश ने धीमी की मतदान की रफ्तार

मुजफ्फरनगर: शनिवार को एकाएक मौसम के अंगड़ाई लेने का प्रभाव सीधेतौर से मतदान पर नजर आया। बार-बार हल्की बारिश होने के कारण शुरुआत में मतदान की गति धीमी रही। बूथों पर मतदाताओं की अपेक्षित भीड़ नजर नहीं आई। बीच-बीच में फुहार रुकने के दौरान मतदाता बूथों की और आते दिखाई दिए।

शनिवार को सूरज के बादलों में छिपा होने के बीच मतदान शुरु हुआ तो वातावरण में ठंड नजर आई। करीब नौ बजे बारिश की हल्की फुहार शुरू हुई तो बूथों पर कतार में लगे मतदाता छिटकते नजर आए। थोड़ी देर बाद बारिश रुकी तो एकाएक मतदान केन्द्रों पर भीड़ नजर आने लगी। करीब दो बजे बारिश तेज हुई तो बूथो पर फिर से एकाएक वीरानी सी छा गई। इस दौरान विभिन्न प्रत्याशी समर्थक मतदाताओं को रिझाकर बूथों तक लाते नजर आए। हालांकि करीब चार बजे अचानक से बूथों पर फिर से मतदाताओं की भीड़ नजर आई।

chat bot
आपका साथी