दुष्कर्म व धर्म परिवर्तन के मामले में 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By Edited By: Publish:Tue, 02 Sep 2014 08:15 PM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 08:15 PM (IST)
दुष्कर्म व धर्म परिवर्तन के मामले में 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मीरापुर (मुजफ्फरनगर) : मूल रूप से दिल्ली निवासी एक महिला ने कस्बा निवासी एक चिकित्सक पर चाकू की नोंक पर एक वर्ष तक दुष्कर्म व जबरन धर्मातरण कराने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर चिकित्सक व उसके परिवार समेत कुल 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला का आरोप है कि आरोपी ने दुष्कर्म के दौरान उसकी वीडियो बनाई और नेट पर डालने की धमकी देकर दो वर्ष तक उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

महिला ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी फरवरी 2003 में कस्बा के मोहल्ला नवाब पट्टी निवासी युवक से हुई थी। उसके एक बेटी व एक बेटा है। वर्ष 2012 में पति से उसकी अनबन रहने लगी थी। मार्च 2012 में वह बीमार हुई तो कस्बा स्थित आदर्श नर्सिग होम में भर्ती हो गई।

नर्सिग होम से छुट्टी मिलने पर अस्पताल के उस पर कुछ पैसे उधार रह गए। इन शेष पैसों को जब वह एक दिन अस्पताल में देने गई तो डॉ. अब्दुल कलाम उसे कमरे में ले गया और चाकू की नोंक पर दुष्कर्म और अप्राकृतिक दुष्कर्म करके वीडियो बना ली।

आरोप है कि आरोपी ने उसे अगले दिन फिर बुलाया और वीडियो नेट पर डालने व बच्चों को जान से मारने की धमकी देते हुए अपने अस्पताल में नौकरी देकर जबरन रख लिया। इस बीच लगातार आरोपी उसके साथ संबंध बनाता रहा।

27 अक्टूबर 2013 को अब्दुल कलाम उसे मवाना स्थित अफजाल के घर और फिर वहां से अपने घर ले गया। यहां उसने अपनी पत्‍‌नी, पुत्र, पुत्रियों व अन्य लोगों की मदद से उसका जबरन धर्म बदलवाकर निकाह कर लिया। इस बीच उसने कई बार यहां से भागने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सकी।

पुलिस ने महिला की तहरीर पर अब्दुल कलाम, उसकी पत्‍‌नी, पुत्रियों, पुत्र व अली हसन, अफजाल, मेहराजुद्दीन, नवाब, साजिद और सिराजुद्दीन कामरेड के खिलाफ आईपीसी की धारा 498, 376, 377, 323, 295क और 506 में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गौरतलब है कि गत सोमवार को पीड़िता ने इंस्पेक्टर कमल सिंह यादव को इस मामले से अवगत कराया तो इंस्पेक्टर पीड़िता को लेकर आईजी मेरठ रेंज से मिले थे। उन्होंने इंस्पेक्टर को तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए थे।

इन्होंने कहा..

मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जांच जारी है, सत्यता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

मुकेश चंद्र मिश्र, सीओ जानसठ।

chat bot
आपका साथी