लॉकडाउन में चली गई महिला की नौकरी, सहारा देने के बहाने दो युवकों ने की हैवानियत

लॉकडाउन में एक महिला की नौकरी चली गई तो कुछ युवकों ने उसकी इस मजबूरी का फायदा उठाकर उसके साथ गलत हरकत की।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 06:15 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 06:15 PM (IST)
लॉकडाउन में चली गई महिला की नौकरी, सहारा देने के बहाने दो युवकों ने की हैवानियत
लॉकडाउन में चली गई महिला की नौकरी, सहारा देने के बहाने दो युवकों ने की हैवानियत

मुरादाबाद, जेएनएन। थाना मझोला क्षेत्र के लाइनपार की रहने वाली महिला ने कुंदरकी के दो युवकों पर नौकरी का झांसा देकर सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप लगाया है। एसएसपी ने मझोला के प्रभारी निरीक्षक को शिकायत की जांच करके आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं।

लाइनपार की रहने वाली महिला ने एसएसपी प्रभाकर चौधरी से मिलकर बताया कि वह फैक्ट्री में पैकिंग का काम करती थी। लॉकडाउन में फैक्ट्री बंद होने के कारण नौकरी चली गई। इसी दौरान उसकी मुलाकात कुन्दरकी के गांव हाथीपुर चित्तू निवासी दूसरे समुदाय के दो युवकों से हुई। आरोपितों ने महिला को बताया कि कुन्दरकी क्षेत्र में डोमघर के पास स्थित मुर्गी फार्म में काम करने के लिए एक महिला की जरूरत है। आरोपितों के कहने पर वह 27 तारीख को दोपहर करीब 12 बजे कुन्दरकी के डोमघर के पास पहुंची।

आरोप है कि वहां से आरोपित महिला को बाइक पर बैठकर जंगल की ओर ले गए। वहां दोनों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। पीडि़ता के अनुसार उसने कुन्दरकी थाने में शिकायत की। लेकिन, वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। पीडि़ता की शिकायत सुनने के बाद एसएसपी ने प्रभारी निरीक्षक मझोला को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए है। प्रभारी निरीक्षक, मझोला राकेश कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि मामले की जांच करके कार्रवाई की जाएगी।

भोजपुर में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, चार पर रिपोर्ट

भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती ने गांव के ही युवक विकास पर आरोप लगाया है  कि उसके प्रेमी से मिलाने के बहाने उसे गांव से बहला-फुसलाकर ले गया । रास्ते में कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसको किसी अपने परिचितों के पास ले गया। तथा उसके बाद उसके साथ विकास व तीन अज्ञात व्यक्तियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। उसके बाद उसे रास्ते में ही छोड़ गए। परिवार वालों के साथ थाना भोजपुर पहुंचकर पुलिस को आपबीती बताई। तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी