Moradabad News: दहेज में नहीं मिली कार तो महिला की पिटाई कर घर से निकाला, तीन तलाक भी दिया

भोजपुर थाना क्षेत्र के सरदारनगर निवासी सायरा का निकाह 21 मई 2020 को थाना क्षेत्र के ही गांव अटरिया निवासी सलमान से हुआ था। एसएसपी को शिकायती पत्र देकर सयरा ने बताया कि निकाह के बाद से ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज में कार की मांग करते हुए प्रताड़ित करने लगे।

By Vivek BajpaiEdited By: Publish:Fri, 01 Jul 2022 08:57 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jul 2022 08:57 PM (IST)
Moradabad News: दहेज में नहीं मिली कार तो महिला की पिटाई कर घर से निकाला, तीन तलाक भी दिया
एसएसपी ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को प्रताड़ित किया। निकाह के दो साल बाद पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। भोजपुर निवासी पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी ने महिला थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।

भोजपुर थाना क्षेत्र के सरदारनगर निवासी सायरा का निकाह 21 मई 2020 को थाना क्षेत्र के ही गांव अटरिया निवासी सलमान से हुआ था। एसएसपी को शिकायती पत्र देकर सयरा ने बताया कि निकाह के बाद से ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज में कार की मांग करते हुए प्रताड़ित करने लगे। दो पुत्र होने के बाद भी ससुरालियों ने परेशान करना नहीं छोड़ा। आरोप है कि 16 जून को पति, देवर, ससुर आदि पीड़िता को बेरहमी से पीटा। पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं उसके अगले ही दिन आरोपित पति ने दूसरी युवती से निकाह कर लिया। जिसके बाद से पीड़िता बच्चों के साथ भाई के घर आ गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने महिला थाना प्रभारी को आरोपित पति और ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।

चोरी की बाइक के साथ आरोपित गिरफ्तार: झोला थानाक्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपित से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एक और बाइक बरामद की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की। सीओ सिविल लाइंस आशुतोष तिवारी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित रवि मूंढापांडे थानाक्षेत्र के स्योहारा बाजे गांव निवासी है। बीते 30 जून की रात टीपी नगर चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार यादव पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक आ गया। पुलिस कर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया,तो वह बाइक तेजी के साथ लेकर भागने लगा। पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी करने के बाद आरोपित को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि बाइक चोरी की है। उसने कुछ दिन पहले ही मझोला से बाइक को चोरी किया था। उसकी निशानदेही पर एक और बाइक बरामद की गई। शुक्रवार को आरोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी