महिला से बोला ठग-दूर हो जाएंगे सारे कष्‍ट, 30 हजार रुपये और कुंडल लेकर हो गया फरार

अगर कोई व्‍यक्ति आपके पास आए और कहे कि वह आपके सारे कष्‍ट दूर कर देगा तो सावधान हो जाए। वह आपके कष्‍ट दूर करने नहीं बल्कि आपको ठगने की फ‍िराक में होगा।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 11 Sep 2020 09:00 PM (IST) Updated:Fri, 11 Sep 2020 09:00 PM (IST)
महिला से बोला ठग-दूर हो जाएंगे सारे कष्‍ट, 30 हजार रुपये और कुंडल लेकर हो गया फरार
महिला से बोला ठग-दूर हो जाएंगे सारे कष्‍ट, 30 हजार रुपये और कुंडल लेकर हो गया फरार

रामपुर। जिले के बिलासपुर  क्षेत्र में फिर एक महिला को ठग नेअपना शिकार बनाते हुए उससे सोने के कुंडल व नकद तीस हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित ने पुलिस से मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

नगर के मुहल्ला सिंह कॉलोनी निवासी प्रमोद कुमार नगर की नवीन मंडी में तराई खाद्य व्यापार संघ के चेयरमैन सुनील गुप्ता के प्रतिष्ठान पर मुनीम का कार्य करता है। गुरुवार की शाम उसकी पत्नी अजोध्या देवी स्वास्थ्य खराब होने के चलते दवा लेने गई थी। लौटते समय दुकान से कुछ ही दूरी पर एक ठग ने उन्हें रोक लिया और उन पर संकट बताते हुए उनका जल्द समाधान कर देने की बात करने लगा। जिस पर वह उसकी बातों में आ गईं। उसके कहने पर अपना पर्स व सोने के कुंडल उतार कर उसे दे दिए। इसके बाद उसने महिला को पत्थर दिया और बिना मुड़े कुछ कदम दूर फेंक आने को कहा। महिला वापस आई तो आरोपित सब कुछ लेकर फरार हो चुका था। जिस पर महिला चीखने चिल्लाने लगी। बाद में कोतवाली पहुंच आपबीती बताई। प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार यादव ने बताया कि इस तरह के मामले उनके संज्ञान में आए हैं। वह ठगी को अंजाम देने वाले गैंग को पकड़ने की फिराक में लगे हुए हैं। बताया कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही सक्रिय गैंग को पकड़कर जेल भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी