कभी था सियासत में हर तरफ रौब, आज लगाने पड़ रहे थाने के चक्कर Rampur News

जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीने कब्जाने के आरोप में दर्ज हैं 30 मुकदमे जांच कर रही है एसआइटी

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 06 Oct 2019 11:25 PM (IST) Updated:Mon, 07 Oct 2019 11:25 PM (IST)
कभी था सियासत में हर तरफ रौब, आज लगाने पड़ रहे थाने के चक्कर Rampur News
कभी था सियासत में हर तरफ रौब, आज लगाने पड़ रहे थाने के चक्कर Rampur News

रामपुर(मुस्लेमीन) : समाजवादी पार्टी की सरकार में आजम खां का प्रदेशभर में रुतबा कायम था। वह आठ विभागों के मंत्री थे। उनकी सुरक्षा में पुलिस की लालबत्ती लगी गाडिय़ों का काफिला चलता था। लेकिन, अब उनकी सरकार नहीं है तो वही पुलिस उन्हें बार-बार थाने बुला रही है और पूछताछ कर रही है। आजम खां भी इस पूछताछ से आजिज आ गए हैं, कह रहे हैं कि पुलिस वाले रोज-रोज बुलाने के बजाए हमें थाने में ही रहने की इजाजत दे दें। हम यहीं पर टाट पट्टी बिछाकर रह लेंगे। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता सांसद आजम खां आजकल मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उनकी इस परेशानी का सबब बनी है मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन। आजम खां इस यूनिवर्सिटी के संस्थापक है और चांसलर भी। यूनिवर्सिटी की जमीनों को लेकर विवाद है और यूनिवर्सिटी के लिए जमीन कब्जाने के आरोप में आजम खां के खिलाफ 30 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। यूनिवर्सिटी के पड़ोसी गांव आलियागंज के 26 किसानों ने भी उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए हैं। किसानों का आरोप है कि सपा शासनकाल में उनकी जमीनें जबरन यूनिवर्सिटी में मिला ली गईं। इन मुकदमों की जांच पड़ताल पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम कर रही है। अब यह टीम आजम खां से पूछताछ करने में लगी है। हांलाकि हाईकोर्ट ने इन मुकदमों में उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है लेकिन, विवेचना जारी है। एसआइटी पूछताछ के लिए आजम खां को बार-बार महिला थाने बुला रही है। आजम खां सबसे पहले 30 सितंबर, उसके बाद दो अक्टूबर फिर चार और पांच अक्टूबर को थाने में बयान दर्ज कराने के लिए हाजिरी लगा चुके हैं। पांच अक्टूबर को तो उनसे ढाई घंटे तक पूछताछ की गई। आजम खां के अलावा पुलिस उनकी बड़ी बहन, उनके दोनों बेटे और पत्नी से भी पूछताछ कर चुकी है। दरअसल, ये सभी लोग मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के सदस्य पदाधिकारी हैं और यह ट्रस्ट ही यूनिवर्सिटी को चलाती है।

आगे भी होगी पूछताछ

पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा का कहना है कि सांसद पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं। उनसे जमीन खरीदने के संबंध में अभिलेख मांगे जा रहे हैं तो वह भी नहीं उपलब्ध करा रहे हैं। कह रहे हैं कि अदालत में पेश करेंगे। एसपी का कहना है कि मुकदमों की विवेचना जारी है और उनसे आगे भी पूछताछ की जाएगी।

chat bot
आपका साथी