गांव-गांव ट्रैक्टर और ट्रक लेकर गेहूं खरीदने जाएंगे अफसर

गांव-गांव ट्रैक्टर और ट्रक लेकर गेहूं खरीदने जाएंगे अफसर।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 02:44 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 02:44 AM (IST)
गांव-गांव ट्रैक्टर और ट्रक लेकर गेहूं खरीदने जाएंगे अफसर
गांव-गांव ट्रैक्टर और ट्रक लेकर गेहूं खरीदने जाएंगे अफसर

मुरादाबाद, जेएनएन। किसानों के घर से गेहूं खरीद की योजना को सरकार ने अमलीजामा पहना दिया है। किसानों को क्रय केंद्र तक अब गेहूं लाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि खरीद के लिए अफसर किसानों के घर जाएंगे। शुक्रवार से जनपद में मोबाइल क्रय केंद्रों का शुभारंभ होगा। इसमें अफसर सौ क्विंटल या इससे कम होने पर भी खरीद करने के लिए ट्रक या ट्रैक्टर लेकर किसान के घर जाएंगे। राज्य सरकार से निर्देश जारी होने के बाद अफसरों ने कंट्रोल रूम नंबर के साथ ही अपने मोबाइल नंबरों की सूची जारी कर दी है। इन मोबाइल नंबरों पर किसानों को गेहूं की सूचना देनी पड़ेगी। गौरतलब है कि शासन ने जनपद में गेहूं खरीद के लिए 71 हजार मीट्रिक टन का लक्ष्य दिया था। जिसमें अभी तक 33 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो सकी है। लक्ष्य को पूरा करने के लिए अफसरों की कोई भी कोशिश कामयाब नहीं हो रही थी, ऐसे में गेहूं खरीद के लक्ष्य को पूरा करने के लिए मोबाइल क्रय केंद्र का सहारा लिया गया है। इस योजना के तहत किसानों को अफसरों के मोबाइल नंबर में सूचना देनी होगी। जिसके बाद उस गांव में खरीद करने के लिए वाहन लेकर स्वयं क्रय केंद्र प्रभारी जाएंगे।

....................

गेहूं खरीद के लिए इन मोबाइल नंबरों किसान देंगे सूचना

1-खाद्य विपणन अधिकारी-9450757036

2-विपणन निरीक्षक सदर तहसील-6396448916

3-विपणन निरीक्षक ठाकुरद्वारा-7017824869

4-विपणन निरीक्षक कांठ-9718050487

5-विपणन निरीक्षक बिलारी-7899917890

6-विपणन निरीक्षक कुंदरकी-9412872427

.....................

कंट्रोल रूम नंबर

9917888229, 7464974692, 8057160712, 7900298729, 9045626462

......................

वर्जन-

किसानों के घर जाकर गेहूं खरीद करने के निर्देश शासन ने दिए हैं। एक क्षेत्र से न्यूनतम सौ कुंतल तक खरीद की जाएगी। गांव में गेहूं खरीद करने के लिए ट्रैक्टर या ट्रक के साथ क्रय केंद्र प्रभारी भेजे जाएंगे। मोबाइल क्रय केंद्र योजना के तहत यह सुविधा किसानों को प्रदान की जाएगी।

संजीव कुमार राय, डिप्टी आरएमओ

chat bot
आपका साथी