मुरादाबाद से जम्मू के लिए आज चलेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन, रेल महकमे ने देर रात दी स्वीकृति Moradabad News

मुरादाबाद से सवार होंगे 435 श्रमिक और उनके परिवार के सदस्य । मेरठ में 800 यात्री और होंगे सवार। ऊधमपुर तक जाएगी ट्रेन। 3 बजे रवाना होगी ट्रेन।

By Ravi SinghEdited By: Publish:Mon, 18 May 2020 10:30 AM (IST) Updated:Mon, 18 May 2020 10:30 AM (IST)
मुरादाबाद से जम्मू के लिए आज चलेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन, रेल महकमे ने देर रात दी स्वीकृति Moradabad News
मुरादाबाद से जम्मू के लिए आज चलेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन, रेल महकमे ने देर रात दी स्वीकृति Moradabad News

मुरादाबाद,जेएनएन। प्रवासी श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने के लिए मुरादाबाद से दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन सोमवार को रवाना होगी। मुरादाबाद से तीन बजे चलकर ट्रेन मेरठ रुकेगी और वहां से ऊधमपुर जाएगी। ट्रेन मेरठ और मुरादाबाद जिला प्रशासन के आपसी तालमेल के जरिए चलाई जा रही है। रेलवे ने देर रात इसे स्वीकृति दे दी।

मेरठ जिला प्रशासन के पास जम्मू की ओर जाने के लिए 700 से अधिक प्रवासी श्रमिकों ने आवेदन किया था। मुरादाबाद और आसपास के जिलों में भी आवेदन आए थे। मेरठ जिला प्रशासन की ओर से ट्रेन चलाने का अनुरोध किया गया। इसके बाद रेलवे ने अपने मंडल में आने वाले सभी जिलों से जानकारी जुटाई। सभी जिलों से कुछ न कुछ संख्या में श्रमिकों ने जम्मू की दिशा में जाने के लिए आवेदन किया था। रेलवे मुरादाबाद स्टेशन से ट्रेन चलाने की स्वीकृति दे दी। मुरादाबाद और आसपास के जनपद से जाने वाले लोगों को बस से मुरादाबाद लाया जाएगा। उनकी स्क्रीनिंग के बाद ट्रेन में बैठने की अनुमति मिलेगी। मुरादाबाद स्टेशन से कुल 435 लोग सवार होंगे। मुरादाबाद से तीन बजे चलकर टे्रन हापुड़ होते हुए मेरठ पहुंचेगी। मेरठ से करीब 800 प्रवासी श्रमिक और उनके परिवार के सदस्य ट्रेन में सवार होंगे। इसके बाद ट्रेन सहारनपुर होते हुए जम्मू रूट पर चलकर ऊधमपुर के लिए रवाना हो जाएगी। रेलवे एसीएम नरेश सिंह ने बताया कि ट्रेन मुरादाबाद से दोपहर तीन बजे रवाना होगी।  

chat bot
आपका साथी