मुरादाबाद में दूधिया रोशनी में जगमग होगी महाराणा प्रताप चौक से लोकोशेड पुल तक की सड़क

Moradabad Municipal Corporation अधिक व्यस्त और मुख्य सड़कों पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था को लेकर नगर निगम ने कसरत तेज कर दी है। अब जल्द ही दूधिया रोशनी से जगमग होगी महाराणा प्रताप चौक से लोकोशेड पुल तक की सड़क।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 19 Mar 2021 12:50 PM (IST) Updated:Fri, 19 Mar 2021 12:50 PM (IST)
मुरादाबाद में दूधिया रोशनी में जगमग होगी महाराणा प्रताप चौक से लोकोशेड पुल तक की सड़क
करीब एक दर्जन से अधिक स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी।

मुरादाबाद, जेएनएन। अधिक व्यस्त और मुख्य सड़कों पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था को लेकर नगर निगम ने कसरत तेज कर दी है। अब जल्द ही दूधिया रोशनी से जगमग होगी महाराणा प्रताप चौक से लोकोशेड पुल तक की सड़क।

नगर निगम ने इसको लेकर कार्रवाई आगे बढ़ा दी है। करीब एक दर्जन से अधिक स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। इसके साथ ही हाईमास्ट लाइट लगाकर रोशनी की बेहतर व्यवस्था पर भी जोर दिया जा रहा है। दिल्ली रोड पर वाहनों की आवाजाही काफी होती है। पैदल भी काफी लोग निकलते हैं। ऐसे में इस सड़क पर अंधेरे की समस्या को दूर करने को लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी नगर निगम को कह चुके हैं। इसके साथ ही कई बार लोग भी इस विषय में निगम से अपील कर चुके हैं। इसका ख्याल करते हुए अब नगर निगम ने इस पर काम शुरू कर दिया है। पथ प्रकाश विभाग के जेई अशोक कुमार के अनुसार लोकोशेड पुल से महाराणा प्रताप चौक तक 15 स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। इसके साथ ही कांशीराम कालोनी के गेट और साईं अस्पताल के पास हाईमास्ट लाइट भी लगेंगी। 

यह भी पढ़ें:-

दुल्‍हन की सहेल‍ियों के साथ सेल्‍फी ले रहे थे युवक, ​​​​​लड़की वालों ने बरात‍ियों को बनाया बंधक, माफी मांगने पर व‍िदा हुई दुल्‍हन

अमरोहा में नशा मुक्ति केंद्र में आग लगाकर 23 लोग फरार, कई झुलसे, भारी नुकसान

Akhilesh Press conference Ruckus case : बयान दर्ज कराने से बच रहे वादी और प्रत‍िवादी, काउंटर अटैक की तैयारी में मुरादाबाद पुलिस

Four years of CM Yogi Adityanath : भाजपा के चार साल के राज में सांसद आजम खां के परिवार पर दर्ज हुए ताबड़तोड़ मुकदमे

chat bot
आपका साथी