मुरादाबाद के क‍िसानों को राहत, आधार कार्ड दिखाकर पर्चियों से न‍िश्‍शुल्‍क गन्ना तौल करा सकेंगे

गन्ना सुरक्षण कमेटी की बैठक में चीनी मिलों को वर्तमान पेराई सत्र में शत-प्रतिशत गन्ना भुगतान पूरे किए जाने के आदेश दिए है। चीनी मिल बेलवाड़ा के प्रतिनिधि द्वारा सीजन 2020-21 के लिए सात अप्रैल को मिल बंद होने का नोटिस जारी किया गया।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 03:50 PM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 03:50 PM (IST)
मुरादाबाद के क‍िसानों को राहत, आधार कार्ड दिखाकर पर्चियों से न‍िश्‍शुल्‍क गन्ना तौल करा सकेंगे
गन्ना अधिकारी ने जनपद के साथ सम्भल व रामपुर की चीनी मिलों के साथ की बैठक।

मुरादाबाद, जेएनएन। गन्ना सुरक्षण कमेटी की बैठक में चीनी मिलों को वर्तमान पेराई सत्र में शत-प्रतिशत गन्ना भुगतान पूरे किए जाने के आदेश दिए है। चीनी मिल बेलवाड़ा के प्रतिनिधि द्वारा सीजन 2020-21 के लिए सात अप्रैल को मिल बंद होने का नोटिस जारी किया गया, क्योंकि बेलवाड़ा चीनी मिल के गेट व क्रय केंद्र पर 12 वें कालम तक की गन्ना पर्चियां समाप्त हो चुकी हैं। इस चीनी मिल के प्रतिनिधि की परिक्षेत्र में कुछ गन्ना अवशेष रहने की मांग के मद्देनजर जिला गन्ना अधिकारी ने आदेश दिए है कि जिन किसानों के पास अवशेष गन्ना है, वह निशुल्क पर्चियों के माध्यम से अपना आधार कार्ड दिखा कर गन्ना तौल करा सकते हैं

जिला गन्ना कार्यालय पर हुई बैठक में जनपद की बेलवाड़ा, रानीनांगल, बिलारी व अगवानपुर के साथ-साथ संभल तथा रामपुर की चीनी मिलों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में बताया गया कि चीनी म‍िल बेलवाड़ा द्वारा अब तक कुल 109.19 करोड़ का भुगतान, रानीनांगल द्वारा 209.82 करोड़ा का भुगतान, बिलारी द्वारा 114.59 करोड़, अगवानपुर द्वारा 82.45 करोड़ा का गन्ना मूल्य भुगतान किया गया है। जिस पर जिला गन्ना अधिकारी द्वारा अगवानपुर चीनी मिल व अन्य चीनी मिलों के प्रतिनिधियों को तत्काल गन्ना मूल्य भुगतान में तेजी लाने के आदेश दिए गए। बैठक में चीनी मिल रानीनांगल द्वारा 10 मई, अगवानपुर चीनी मिल द्वारा 25 अप्रैल, बिलारी चीनी मिल द्वारा 15 अप्रैलव बेलवाड़ा चीनी द्वारा सात अप्रैल को चीनी मिल के वर्तमान पेराई सत्र की समाप्ति की संभावित तिथि की घोषण की गई। इसके अलावा बैठक में चीनी मिल बिलारी, बेलवाड़ा, रानीनांगल व अगवानपुर के क्रय केंद्रों पर तौल लिपिकों के पाक्षिक स्थानान्तरण की सूची जारी की गई है।

​​​​​यह भी पढ़ें :-

Panchayat Election 2021 : निजी कंपनी के कर्मी अपना पहचान पत्र द‍िखाकर भी डाल सकते हैं वोट, 17 व‍िकल्‍प हैं मौजूद

Moradabad Coronavirus News : ज‍िले में पुलिस ने चिह्नित किए 74 हाॅट स्पाॅट, 14 इलाकों में बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण

Road Accident : नेशनल हाईवे पर सब्जी से भरी मैक्स पलटी, अमरोहा के दो क‍िसानों की मौत, एक गंभीर

Panchayat Election 2021 : मुरादाबाद में चौंकाने वाला मामला, 20 साल पहले मौत, अब तक न‍िरस्‍त नहीं हो पाए हथ‍ियारों के लाइसेंस

Sikander alias Jigar Moradabadi Birth Anniversary : जिगर मुरादाबादी ने क‍िया था प्रेम व‍िवाह, अब घर में रहते हैं क‍िराएदार, यहां पढ़ें मशहूर शायर के जीवन के रोचक क‍िस्‍से

chat bot
आपका साथी