प्रशासन की ओर से शहर में बंटवाई गई राशन सामग्री Sambhal News

लॉकडाउन के दौरान लोगों को परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इसके अलावा कालाबाजारी की शिकायत पर पुलिस छापा मारने के साथ गोदामों को सील भी कर रही है।

By Ravi SinghEdited By: Publish:Mon, 06 Apr 2020 06:30 PM (IST) Updated:Mon, 06 Apr 2020 06:30 PM (IST)
प्रशासन की ओर से शहर में बंटवाई गई राशन सामग्री Sambhal News
प्रशासन की ओर से शहर में बंटवाई गई राशन सामग्री Sambhal News

सम्भल,जेएनएन। प्रशासन की ओर से गरीब व असहाय लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए। इतना ही नहीं कुछ मुहल्लों में गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई, जिससे लॉकडाउन के दौरान भरण पोषण में उन्हें कोई दिक्कत न हो सके।

लॉक डाउन के दौरान मजदूरी न मिल पाने के कारण गरीब तबके के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। कोई काम न मिल पाने के कारण उनके सामने आर्थिक संकट हो गया था वही दूसरी तरफ दुकानें बंद होने से कोई सामान भी नहीं खरीद पा रहे थे। इस स्थिति में रविवार को प्रशासन की ओर से गरीब व मजदूरों के लिए कम्युनिटी रसोई बनाई गई। जहां पर भोजन तैयार कराकर उसको पैकेट में कर ऐसे लोगों के घर भिजवाया जा रहा है। इतना ही नहीं दैनिक उपयोग में आने वाली खाद्य सामग्री व अन्य सामान के पैकेट को भी चिन्हित लोगों के घरों तक स्थानीय प्रशासन व राजस्व विभाग की ओर से बंटवाया जा रहा है। क्योंकि लॉक डाउन के दौरान कोई काम न मिल पाने के कारण ऐसे परिवारों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो रहा था। एसडीएम राजेश कुमार, तहसीलदार करम ङ्क्षसह चौहान व देवेंद्र मणि त्रिपाठी की ओर से क्षेत्र के कई परिवारों को इस प्रकार की राशन किट का वितरण किया गया।  

chat bot
आपका साथी