Pollution : बढ़ने लगा प्रदूषण, पीले जोन में पहुंचा मुरादाबाद, सांस के रोगी बरतें सावधानी

Moradabad in yellow zone in pollution मुरादाबाद की आबोहवा पूरी तरह प्रदूषित हो चुकी है। इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। च‍िक‍ित्‍सकों ने सांस के रोग‍ियों को व‍िशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 21 Nov 2020 01:08 PM (IST) Updated:Sat, 21 Nov 2020 01:08 PM (IST)
Pollution : बढ़ने लगा प्रदूषण, पीले जोन में पहुंचा मुरादाबाद, सांस के रोगी बरतें सावधानी
सीपीसीबी ने मुरादाबाद को पीले जोन यानी मॉडरेट श्रेणी में रखा।

मुरादाबाद, जेएनएन। Moradabad in yellow zone in pollution। मुरादाबाद में प्रदूषण का बुरा हाल है। दीपावली के बाद से प्रदूषण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पिछले दिनों तो मुरादाबाद रेड जोन में लगातार एक सप्ताह तक बना रहा था और अब हवा में प्रदूषण की मात्रा बढ़ती जा रही है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों को देखें तो जैसे-जैसे दिन चढ़ता जा रहा है हवा की सेहत भी खराब होती जा रही है।  केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के तहत सुबह छह बजे मुरादाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक 158 दर्ज किया गया था। लेकिन, 12 बजे के बाद यही वायु गुणवत्ता सूचकांक ऊपर चढ़कर 177 के करीब पहुंच गया। मौसम के जानकारों की मानें तो जैसे-जैसे मुरादाबाद में पीतल भट्टियों के काम और यातायात शुरू होता है, हवा की सेहत भी खराब होती चली जाती है। सीपीसीबी ने मुरादाबाद को पीले जोन यानी मॉडरेट श्रेणी में रखा।

सांस की बीमारी वालों के ल‍िए ज्‍यादा परेशानी

चिकित्सकों की मानें तो इस तरह घटते और बढ़ते वायु गुणवत्ता सूचकांक से सबसे ज्यादा परेशानी सांस के मरीजों को हो सकती है। बढ़ते हुए प्रदूषण के कारण आंखों में जलन, खांसी और सांस लेने में तकलीफ बढ़ सकती है।

ठंडी सुबह के बाद धूप ने दी गुनगुनाहट

ठंडी सुबह के बाद मुरादाबाद की आबोहवा में कुछ गुनगुनाहट महसूस की गई। मौसम वैज्ञानिक आरके सिंह के मुताबिक शुक्रवार को मुरादाबाद की शुरुआत सबसे ठंडी रही थी। न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। लेकिन, शनिवार को 10 बजे के बाद खिली धूप के कारण लोगों ने राहत महसूस की और पारा 8 से 9 डिग्री के बीच रहा। 

chat bot
आपका साथी