क्रिकेटर मोहम्मद शमी के पक्ष में उतरे लोग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा क्रिकेटर शमी के पक्ष में उतरा है। अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सय्यद शान अली के नेतृत्व में लोग एसडीएम से मिले ।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 05 May 2019 01:44 AM (IST) Updated:Sun, 05 May 2019 04:20 PM (IST)
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के पक्ष में उतरे लोग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के पक्ष में उतरे लोग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सम्भल। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा क्रिकेटर शमी के पक्ष में उतरा है। अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सय्यद शान अली के नेतृत्व में लोग एसडीएम से मिले और पत्नी द्वारा परिवार व क्रिकेटर शमी अहमद का आर्थिक उत्पीडऩ करने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा, जिसमें सय्यद शान अली ने कहा कि जब हसीन जहां ने न्यायालय में दहेज एक्ट, घरेलू विवाद, मेंटिनेंस आदि के मुकदमे दायर किए हैं तो इस बार शमी के घर पर आकर न्यायालय की मर्यादा का उल्लंघन कर रही है। उन्होंने कहा कि हसीनजहां ने शमी से पहले भी एक शादी कर चुकी है। हसीन जहां ने अपनी महत्वाकांक्षी के कारण अपने पहले पति से 2010 में तलाक ले लिया और दो बच्चियों को छुपाकर व झूठ बोलकर दूसरा निकाह कर लिया। उनकी पत्नी शमी अहमद पर मैंच फिङ्क्षक्सग जैसे जघन्य आरोप लगाकर उनका करियर को बर्बाद करना चाहती है। प्रतिनिधि मंडल ने मोहम्मद शमी अहमद के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग और बार-बार शमी के घर आकर कानून का उल्लंघन न करने की मांग की। इस दौरान शकीलुर्रहमान मलिक, मोहम्मद असलम, खुर्शीदा बेगम, मुदस्सिर, मोहम्मद अकरम, शकील, फारुक, परवीन जहां, शबदर, नाजिश, चंदा, नशरीन, आकिला आदि रहे। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी