Panchayat Election 2021 : मुरादाबाद के सांसद और विधायक अपने क्षेत्र में उम्मीदवारों की कर सकेंगे सिफारिश, छह सदस्यीय कमेटी गठ‍ित

Panchayat Election SP MP-MLA Candidate Recommendation सांसद डॉ. एसटी हसन को अपने क्षेत्र में प्रत्याशियों के चयन में सिफारिश करने का अधिकार होगा। सदस्य विधान परिषद को भी कमेटी में रखा गया है। जिले के चारों विधायकों को भी कमेटी में रखा गया है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 01 Apr 2021 08:55 AM (IST) Updated:Thu, 01 Apr 2021 08:55 AM (IST)
Panchayat Election 2021 : मुरादाबाद के सांसद और विधायक अपने क्षेत्र में उम्मीदवारों की कर सकेंगे सिफारिश, छह सदस्यीय कमेटी गठ‍ित
सपा जिलाध्यक्ष ने प्रत्याशी चयन करने को बनाई कमेटी।

मुरादाबाद, जेएनएन। Panchayat Election SP MP-MLA Candidate Recommendation : समाजवादी पार्टी के विधायक अपने क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्यों के लिए प्रत्याशियों का चयन करने के लिए सिफारिश कर सकेंगे। सांसद को भी अपने क्षेत्र में प्रत्याशियों के चयन में हस्तक्षेप का अधिकार होगा। सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने सपा मुखिया का निर्देश मिलने पर छह सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है। तीन अप्रैल तक आवेदन मांगे हैं। इसके बाद कमेटी सभी वार्डों में अपने प्रत्याशियों का चयन करके सूची जारी करेगी। कमेटी में सपा जिलाध्यक्ष के अलावा जिला महासचिव भी रहेंगे।

सांसद डॉ. एसटी हसन को अपने क्षेत्र में प्रत्याशियों के चयन में सिफारिश करने का अधिकार होगा। सदस्य विधान परिषद को भी कमेटी में रखा गया है। जिले के चारों विधायकों को भी कमेटी में रखा गया है। इन विधायकों को केवल अपने ही क्षेत्र में प्रत्याशी चयन का अधिकार होगा। सपा के ब्लॉक प्रमुख भी अपने क्षेत्र में प्रत्याशियों के चयन में कमेटी से सिफारिश कर सकते हैं। लेकिन, अंतिम फैसला कमेटी को ही लेना है। जिलाध्यक्ष का कहना है कि ज‍िन्‍हें सपा के समर्थन से चुनाव लड़ना है, वह तीन अप्रैल तक आवेदन जमा कर दें। इसके बाद कमेटी प्रत्याशियों के चयन पर अंतिम फैसला लेगी।

कई वार्डों में प्रत्याशी को लेकर होगा घमासान

समाजवादी पार्टी के समर्थन से जिला पंचायत सदस्य के 39 वार्डों पर चुनाव लड़ने वालों की संख्या 150 से अधिक है। ऐसे में एक वार्ड पर कई-कई प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर रहे हैं। एक वार्ड तो ऐसा है, जहां से दो माननीयों के परिवार के सदस्य चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में कौन समर्थन पाकर सपा के बैनर तले चुनाव लड़ेगा यह तो पार्टी के बड़े नेता ही तय करेंगे। यह भी हो सकता है कि पार्टी दोनों को जोर आजमाइश का मौका दे दे। माननीयों के दोनों ही प्रत्याशियों को जिला पंचायत अध्यक्ष का प्रत्याशी कहा जा रहा है। इसी तरह के और भी कई वार्ड हैं, जहां से सपा के कई-कई प्रत्याशी झंडा-बैनर लगाए घूम रहे हैं। सबका दावा है कि हम सपा के प्रत्याशी हैं। ऐसे में पार्टी क्या फैसला लेगी। सियासी तौर पर दोनों माननीयों में किसका पल्ला भारी होगा, यह तो चुनाव के बाद ही तय हो पाएगा।

यह भी पढ़ें :-

चुनावी माहौल में फिर उठा ईवीएम का मुद्दा, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राशिद अल्वी बोले, भाजपा पश्चिम बंगाल में सत्ता में आने के लिए ईवीएम में करा सकती है छेड़छाड़

देश के लोकप्रिय कप्तानों में मुरादाबाद के एसएसपी का भी नाम, टाप 50 पुलिस कप्तान की सूची में हुए शामिल, जानिय अधिकारी की सफलता का क्या है मंत्र

Indian Railways : रेल यात्र‍ियों को म‍िलेगी बड़ी राहत, अप्रैल से चलेंगी शताब्दी, दूरंतो और गरीब रथ

कोरोना काल में भर्ती किया गया रेलवे का पैरा मेडिकल स्टाफ का कार्यकाल बढ़ा, अब सितंबर तक काम करते रहेंगे, जानिये कार्यकाल बढ़ाने की वजह

chat bot
आपका साथी