मतगणना और ईद में न हो कोई चूक : उप पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्र

उप पुलिस महानिदेशक बरेली जोन अविनाश चंद्र ने नमाज के लिए अभी से सुरक्षा की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि मतगणना के दौरान भी किसी स्तर पर चूक नहीं होनी चाहिए।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 19 May 2019 12:36 AM (IST) Updated:Sun, 19 May 2019 03:31 PM (IST)
मतगणना और ईद में न हो कोई चूक : उप पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्र
मतगणना और ईद में न हो कोई चूक : उप पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्र

मुरादाबाद, जेएनएन। उप पुलिस महानिदेशक बरेली जोन अविनाश चंद्र ने नमाज के लिए अभी से सुरक्षा की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि मतगणना के दौरान भी किसी स्तर पर चूक नहीं होनी चाहिए।

तीन घंटे चली अपराध समीक्षा बैठक में एडीजी ने दिए निर्देश

एडीजी पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय पहुंचे और तीन घंटे तक अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सबसे पहले जिलेवार अपराध की समीक्षा की। पुराने मामलों में मुरादाबाद के डॉ. शैली हत्याकांड पर भी चर्चा हुई। सम्भल, अमरोहा, रामपुर और बिजनौर के अपराध की समीक्षा के बाद एडीजी ने ईद और मतगणना की सुरक्षा पर बात की। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान हर जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। रामपुर और सम्भल में ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है।

सुरक्षा पर भी नजर रखें

उप पुलिस महानिदेशक बरेली जोन अविनाश चंद्र ने कहा कि वीपीपैट से चुनाव होने की वजह से इस बार गिनती में देरी हो सकती है। मतगणना के बाद ईद का त्योहार है। ऐसे में और अधिक अलर्ट रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र के साथ सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की सुरक्षा पर भी नजर रखें, क्योंकि परिणामों का असर सीधा जनता के बीच दिखाई देगा। उन्होंने सीसीटीएनएस के कार्यों में तेजी से सुधार करने के निर्देश दिए। कहा कि सभी जिलों में मौके से ही विवेचना की व्यवस्था को लागू की जाए। इस मौके पर आइजी रमित शर्मा, डीआइजी जे रविंदर गौड, एसपी सम्भल यमुना प्रसाद, एसपी अमरोहा डॉ. विपिन टाडा, एसपी रामपुर शिवहरि मीणा, एसपी बिजनौर संजीव त्यागी आदि मौजूद रहे। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी